बिहार STF ने पिन्टू राणा दस्ता के सक्रिय सहयोगी बीरेंद्र दास को किया गिरफ्तार STF एवं जमुई जिला पुलिस के सहयोग से पिन्टू राणा दस्ता के सक्रिय सहयोगी बीरेंद्र दास, पिता-गणेश दास, गोबरदाहा,थाना-लक्ष्मीपुर,जिला-जमुई को मल्लयपुर थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया
पिन्टू राणा दस्ता के सक्रिय सहयोगी बीरेंद्र दास लक्ष्मीपुर थाना कांड संख्या 106/17 दिनांक 07/06/2017 धारा 120(बी),121(A),122ipc & 3/4 act &16/17,18,19,20,21 U.A.P Act में वांक्षित था