BREAKING ‘MOST WANTED कुख्यात शराब तस्कर मिथुन गिरफ्तार – SSP के निर्देश पर कार्रवाई

pmbnewsweb
3 Min Read

मुजफ्फरपुर बड़ी खबर सामने आ रही है  …

सुबोध कुशवाहा स्प्रिट माफिया गिरोह का आका मिथुन गिरफ्तार  … मिथुन की गिरफ़्तारी पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी  … मीनापुर और  नगर थाना  क्षेत्र में ठिकाना बना रखा मिथुन का सही  लोकेशन पुलिस को नहीं मिल रहा था  …भैया दूज के दिन आने की सूचना पुलिस को मिली थी लेकिन मिथुन पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका था  …  शराब के खिलाफ एसएसपी जयंत कांत जिस तरह कार्रवाई  करते रहे  …. उस बीच इस माफिया की गिरफ़्तारी नहीं होने से चुनौती बना हुआ था मिथुन पुलिस के लिए   …. मिथुन और सुबोध कुशवाहा के बारे में जो जानकारी आ रही है   … न सिर्फ मुजफ्फरपुर उत्तर बिहार में कई जिलों में इस के द्वारा स्प्रिट सप्लाई की जा रही थी  … सुबोध कुशवाहा को पूर्व में कांटी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था लेकिन मिथुन पुलिस से बचता रहा    …

 

 

 

पिछले दो वर्षों के आंकड़ों को देखें तो शराब बंदी के बाद जिला में पहली बार इन दो वर्षों में जयंत कांत एसएसपी के कार्यकाल में बड़े – बड़े माफिया की गिरफ़्तारी हुई है  … बड़े माफिया कि गिरफ़्तारी में खास कर थाना स्तर से लापरवाही होती है   … ऐसे में एसएसपी के द्वारा तीन अलग अलग टीम के साथ एएलटीएफ को  शराब के खिलाफ चल रही कार्रवाई में जोड़ा गया नतीजा सामने है  ….
ऐसा भी देखा गया है कई थाना को जानकारी भी नहीं होती और उस क्षेत्र से शराब बरामदगी हो या शराब कारोबारी की गिरफ्तारी हो जाती है   .. मिथुन की गिरफ़्तारी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि मानी जा सकती है  … शराब और स्प्रिट के अवैध कमाई से बिहार के साथ बंगाल तक मिथुन और उसका सहयोगी सुबोध कुशवाहा ने अपना साम्राज्य बना लिया था   …. मिथुन के बारे में जो जानकारी मिल रही है इसका बिहार के बाहर एक मार्केट कॉम्प्लेक्स भी है   ….  मिथुन को कैसे और कहाँ से हिरासत में लिया गया है इसकी जानकारी आधिकारिक तौर पर अभी नहीं है लेकिन हमारे सूत्रों की माने तो बड़ी गिरफ्तारी मुजफ्फरपुर पुलिस ने कर लिया है   …

 

 

Share This Article