BREAKING वैशाली के करोड़ो का सोना लूटेरा को मुजफ्फरपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

pmbnewsweb
1 Min Read
वैशाली जिला में हुए सोना लूट कांड मामले में बड़ी खबर आ रही है सूत्रों के हवाले से  … वैशाली जिला में करोड़ो का स्वर्ण आभूषण लूट कर फरार चल रहे मोहम्मद मिराज को मुजफ्फरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है  … लूट की घटना को कारित कर ये फरार चल रहा था  … इसी बीच जिला के एसएसपी को गुप्त सूचना मिली की मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में सेंटर लिए हुए है   … मिराज की गिरफ़्तारी के लिए नगर डीएसपी रामनरेश पासवान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया जिसमे सदर एसएचओ और जिला की अन्य टीम शामिल हुई  …  प्राप्त गुप्त सूचना के सत्यापन के दौरान ही मिराज पुलिस के जाल में मिराज फंसा और उससे हिरासत में जब पूछ ताछ किया गया तो कई चौकाने वाला खुलासा किया है   …. इस मामले में आधिकारिक पुष्टि अभी शेष है   …. सूत्रों के हवाले से जो खबर आ रही है इसके पास से बहुत कुछ आपत्तिजनक सामान और हथियार की बरामदगी हुई है   … साथ ही मिराज के बताए जगहों पर छापेमारी चल रही है  ….
Share This Article