Breaking मुजफ्फरपुर 4 लुटेरे गिरफ्तार – SSP के निर्देश पर पिकअप लूट सहित कई कांड का खुलासा 

pmbnewsweb
1 Min Read

मुजफ्फरपुर और आसपास पिकअप वैन लूट कांड का संगठित गिरोह का खुलासा  … ये गिरोह मुजफ्फरपुर, वैशाली,दरभंगा और अन्य  जिलों में पिकअप वैन लूट के घटना को अंजाम देता था हाल में वैशाली, दरभंगा जिले में हुए पिकअप वैन लूट कांड सहित कई लूट कांड का खुलासा  …


मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत को गुप्त सूचना मिली थी कुछ लूटेरे एक साथ जमा हो कर एक बड़ी लूट के घटना को अंजाम देने वाले हैं  … गुप्त सूचना मिलने के बाद एसएसपी ने एक टीम का गठन कर छापेमारी के लिए भेजा  … चार युवक पुलिस को देख भागने लगे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया  … पकड़े गए अपराधकर्मी के पास से हथियार,गोली और अन्य संदिग्ध वस्तु की बरामदगी हुई  … फिलहाल पकड़े गए लूटेरों ने मुज़फ़्फ़रपुर के तीन और दरभंगा वैशाली का एक एक कांड में अपनी संलिप्तता माना है आगे पूछ ताछ जारी है   …

Share This Article