मुजफ्फरपुर के अति व्यस्त पॉस इलाका क्लब रोड में दो अपराधकर्मियों द्वारा पिस्टल से ताबरतोड़ पांच राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दिया गया …. घटना एक सैलून स्पा के सामने की है, घटना की सूचना एसएसपी को मिलते मौके वारदात पर तत्काल थाना से पुलिस बल को भेजा गया। फायरिंग करने आए युवकों को इलाके की पूरी जानकारी थी जिस वजह से बगल की गली को हो कर फरार हुए …. बताया जा रहा है इस क्षेत्र में कोई CCTV मौजूद नहीं है, फायरिंग किसी को टारगेट कर किया गया या फिर दहशत फैलाने के लिए ये पुलिस जांच कर रही है

एसएसपी जयंत कांत ने बताया कि प्राम्भिक जो जानकारी है, दो युवक बगल की गली से आए और पिस्टल से सैलून के शीशा पर कई राउंड फायर कर फरार हो गए, घटना स्थल पर कोई हताहत की सूचना नहीं है, घटना स्थल से पिस्टल का कुछ खोखा बरामद किया गया है, पुलिस टीम को भेजा गया है, इलाके में लगे CCTV से फायरिंग करने वाले युवकों का शिनाख्त के लिए डीआईयू की टीम लगी हुई है, फ़िलहाल सैलून संचालक चन्दन किशोर कुछ खास जानकारी नहीं दे सके हैं, संचालक केएमपी थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं और मिठनपुरा क्षेत्र में कारोबार करते हैं. एसएसपी ने कहा जल्द अपराधी चिन्हित होंगे और घटना के कारण भी साफ़ होगा