मुजफ्फरपुर में दिखी पुलिस की सक्रियता … सदर थाना क्षेत्र के कच्ची पक्की इलाके में किराना दुकान पर दुकानदार के भाई को अपराधियों ने बनाया निशाना … फायरिंग के दौरान दुकानदार के भाई गोली से घायल हो गए …. इसी बीच घटना की त्वरित सूचना पर पुलिस की सक्रियता दिखी और स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस टीम ने भागते अपराधी में से एक को धर दबोचा

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि पहले बाइक सवार युवकों और दुकानदार के बीच किसी बात पर कुछ विवाद हुआ उसके बाद बाइक से आए युवकों में से एक ने फायरिंग कर दिया … घायल शख्स को तत्काल अस्पताल पहुँचाया गया है … घटना के बाद एसएसपी के निर्देश पर नगर डीएसपी राम नरेश पासवान मामले के तफ्तीश में जुट गए हैं … घायल शख्स आशीष कुमार को अस्पताल भेजा गया है …