बिहार के एक महापौर की हत्या अपराधियों ने कर दिया .. घटना कटिहार की है …. मेयर की हत्या अपराधियों कर दी गई … घायल मेयर को कटिहार मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया जहाँ इलाज के दौरान मेयर की मौत हो गई …. कटिहार के नगर थाना क्षेत्र के संतोषी कॉलोनी के पास मेयर को अपराधियों ने बनाया निशाना …
मेयर की हत्या के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है ….. मेयर के हत्या के बाद जिला के तमाम पुलिस के आलाधिकारी के साथ भाड़ी संख्या में पुलिस बल पहुंचा हुआ है ..बताया जा रहा है कि मेयर शिवराज पासवान एक पंचायती कर वापस अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान दो अज्ञात अपराधी उनके सीने में ताबड़तोड़ तीन गोली मार दी
https://youtu.be/fOG_YlIXyEU