BREAKING उत्तर बिहार में टेंडरवार चलती गोली ! एसपी के सक्रियता से 6 गिरफ्तार 3 पिस्टल बरामद 

pmbnewsweb
2 Min Read
उत्तर बिहार में एक बार फिर टेंडर वार में गोलियों के बौछार के साथ टेंडर पर कब्ज़ा करने का दबंगों के मनसूबे पर पुलिस ने लगया ब्रेक  … खबर उत्तर बिहार के बेतिया से है  … एक टेंडर की प्रक्रिया में दो गुट आमने सामने हैं  … ऐसे में एक पक्ष द्वारा टेंडर पर कब्ज़ा जमाने के लिए हथियारों से लैस अपने सहयोगियों को मोर्चे पर उतार दिया   …
बेतिया में टेंडर के प्रक्रिया के बीच गोलीबारी करने की योजना की सूचना घटना से पूर्व बेतिया एसपी उपेंद्र वर्मा को मिल गयी   ..  सूचना के बाद एसपी ने आनन फानन में डीएसपी के नेतृत्व में तीन टीम को रवाना किया  …  वक़्त इतना कम था कि मिली सूचना का सत्यापन का भी समय नहीं था इस लिए सीधे टीम मौके पर पहुंची  … मौके पर से 6 संदिग्धों को पुलिस ने हिरासत में लिया  … हिरासत में लिए लोगों की तलाशी के दौरान तीन पिस्टल और गोली बरामद हुआ   … गिरफ्तार सभी लोगों से पूछ ताछ पुलिस टीम कर रही है   … खबर की आधिकारिक पुष्टि  एसपी उपेंद्र वर्मा के द्वारा किया जाएगा   … बेतिया पुलिस के लिए एक बड़ी कामयाबी मानी जा रही है घटना से पूर्व हथियार के साथ टेंडरवार करने वालो की गिरफ़्तारी से बड़ी घटना को रोकने में पुलिस कामयाब हुई   …
Share This Article