मुजफ्फरपुर एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर जिला में शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है …. इस कार्रवाई में 3 लाख 60 हजार रुपया के करीब बड़ी राशि शराब माफिया के पास से बरामद किया गया है … वहीँ मोतिहारी के एक बड़े शराब कारोबारी की गिरफ़्तारी हुई है ….
मुजफ्फरपुर के मीनापुर थाना क्षेत्र से एक शराब कारोबारी की हुई गिरफ़्तारी … दोनों की गिरफ़्तारी बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है …
मीनापुर थाना क्षेत्र में एक बड़े स्प्रिट के खेप की डीलिंग होनी थी … इस डीलिंग के सूचना पर एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर छापेमारी कर गिरफ़्तारी और बरामदगी की गयी … मुजफ्फरपुर एएलटीएफ के इंस्पेक्टर शुजाउद्दीन के नेतृत्व में कार्रवाई के दौरान कई और खुलासा हुआ है …
इस शराब कारोबारियों के द्वारा और भी कई खुलासा किया गया है …. इस गिरफ़्तारी के बाद ये जानकारी भी सामने आयी है कि यह सिंडिकेट झारखण्ड से स्प्रिट का खेप आयत कर यहाँ शारब निर्माण के कार्य में संलिप्त थे … इधर सकरा थाना क्षेत्र में एसएसपी के निर्देश पर इलाके में एक ट्रक शराब की बरामद किया गया …एसएसपी जयंत कांत ने बताया की 5 शराब कारोबारियों की गिरफ़्तारी हुई जिसमे से प्रमुख रूप से मीनापुर थाना क्षेत्र का सुबोध कुमार और कुंदन कुमार राजेपुर चम्पारण का है … इसके पास से लगभग 3 लाख 60 हजार रुपया बरामद किया गया है ..