BREAKING बिहार CDPO मंजू कुमारी गिरफ्तार, 20 हजार रिश्वत लेते निगरानी टीम ने किया गिरफ्तार

pmbnewsweb
1 Min Read

आरा से बड़ी खबर आ रही है  …. बिहार के CDPO एक मलाईदार पोस्ट है ये सभी जानते हैं  लेकिन उसका खुलासा तब हुआ जब 20 हज़ार रिश्वत लेते महिला सी डी पी ओ गिरफ्तार हुई निगरानी विभाग के द्वारा   …. मंजू कुमारी तरारी प्रखंड की सी डी पी ओ हैं   ….

सी डी पी ओ....मंजू कुमारी और सहायिका निगरानी की गिरफ्त में
सी डी पी ओ….मंजू कुमारी और सहायिका निगरानी की गिरफ्त में

मंजू कुमारी रिश्वत लेने के आरोप के सत्यापन के बाद निगरानी टीम ने शिकायत के बाद एक धावा दल का किया गठन   … उसके बाद निगरानी विभाग ने किया गिरफ्तार  …. निगरानी की टीम महिला सी डी पी ओ मंजू कुमारी को ले गई आरा से पटना  ….

Share This Article