BPSC प्रश्न-पत्र वायरल मामला – EOU टीम की दिल्ली, UP के बाद बोकारो में छापेमारी – अप्रा.अभियुक्त कपिल देव गिरफ्तार

pmbnewsweb
4 Min Read
बिहार आर्थिक अपराध इकाई पटना के द्वारा BPSC प्रश्न-पत्र वायरल मामला में दिल्ली के बाद अब झारखंड के बोकारो में कार्रवाई की गयी है  … 
आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम को अप्राथमिकी अभियुक्त कपिल देव कुमार, पिता रामेश्वर यादव सा0 मितघरवा थाना बाराचट्टी, जिला-गया को चंदनकियारी, जिला- बोकारो (झारखण्ड) स्थित फिटनेस फर्स्ट नामक जिम से स्थानीय बोकारो पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया   … अभियुक्त कपिलदेव विगत 09 जून, 2022 को आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम द्वारा प्रयागराज में की गयी छापेमारी में बचते हुए भाग गया था साथ ही गिरफ्तारी से बचने के लिए दिल्ली, लेह-लद्वाख, नेपाल आदि स्थानों में छिप कर रहा था    …  वर्तमान ठिकाना चंदन क्यारी, बोकारो स्थित फिटनेस फर्स्ट नामक जिम कपिल देव के मित्र के रिश्तेदार का बताया जा रहा है
गिरफ्तार कपिल देव पेपर लीक मामले में सक्रिय सहयोगी   
ऑडीटर के पद पर कार्यरत कपिल देव कुमार प्रश्न पत्र लिक के मास्टर माईंड शक्ति कुमार, केन्द्राधीक्षक, राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज, डेल्हा, गया, पिता स्व० तारकेश्वर प्रसाद, पता-न्यू कॉलोनी थाना डेल्हा, जिला-गया का सक्रिय सहयोगी रहा है   ….  शक्ति कुमार द्वारा इसे परीक्षा पूर्व समय लगभग 10.35 बजे ही प्रश्न पत्र व्हाट्सएप के माध्यम से भेजा गया था, जिसे उसने अपने अन्य मित्रों, सहयोगियों को फॉरवर्ड किया था    ….. EOU के गिरफ्त में आने के बाद कपिल देव द्वारा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में भी सेटिंग एवं धांधली कर अभ्यर्थियों को पास कराने की बात स्वीकार की गयी हैं   … गिरफ्तारी के समय इनके पास से 02 मोबाईल फोन सेट, एयरटेल के 03 एवं जिओ के 02 सीम कार्ड, पंजाब नेशनल बैंक के 04 एवं भारतीय स्टेट बैंक का 01 डेबिट कार्ड सहित फर्जी नाम से बनाया गया 02 मतदाता पहचान पत्र भी बरामद किया गया कपिल देव कुमार वर्तमान में प्रयागराज में सी०जी०डी०ए० में आई०टी० एवं सिस्टम डिवीजन में पोस्टिंग थी  …
9 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट – अन्य के खिलाफ कार्रवाई जारी 
बिहार लोक सेवा आयोग की 67 वीं संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न-पत्र वायरल होने की सूचना के संबंध में दर्ज आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-20/2022 में अभी तक 18 प्राथमिक और अप्राथमिक अभियुक्त की गिरफ्तार कर ली गयी है  … एक अभियुक्त के द्वारा कोर्ट में आत्मसमर्पण किया गया  … आर्थिक अपराध इकाई के ADG नैयर हसनैन खान के नेतृत्व में EOU के एसपी और कई डीएसपी के साथ बने टीम के द्वारा तफ्तीश के साथ हो रही कार्रवाई के दौरान अभी तक जो जानकारी प्राप्त हुई है उसमे 9 अभियुक्तों के विरुद्ध कोर्ट में आरोप पत्र समर्पित किया जा चुका है  … ADG द्वारा गठित एसआईटी के द्वारा BPSC पेपर लीक वायरल मामले आपराधिक षड्यंत्र, मनी ट्रायल के साथ अन्य कांड से सम्बंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं पर अनुसंधान अभी की भी जारी है … 9 अभियुक्तों के खिलाफ चार्जशीट के बाद पूरे गिरोह के द्वारा किए गए षड़यंत्र में शामिल हर दोषियों के के विरुद्ध साक्ष्य के आधार पर आगे और कार्रवाई की जाएगी  ….
Share This Article