BPSC प्रश्न-पत्र वायरल मामला – इवनिंग कॉलेज गया के केंद्राधीक्षक शक्ति कुमार गिरफ्तार

pmbnewsweb
3 Min Read
बिहार लोक सेवा आयोग BPSC पेपर लिक मामले में इन्वेस्टीगेशन के दौरान अभी और भी गिरफ़्तारी जारी है   .. इस मामले में अप्राथमिकी अभियुक्त शक्ति कुमार (उम्र-37 वर्ष), केन्द्राधीक्षक, राम शरण सिंह इवनिंग कॉलेज, डेल्हा, गया, पिता स्व0 तारकेश्वर प्रसाद पता न्यू कॉलोनी, थाना- डेल्हा, जिला-गया को गिरफ्तार किया गया आर्थिक अपराध इकाई टीम द्वारा   …EOU टीम द्वारा पूछ ताछ के दौरान शक्ति कुमार द्वारा स्वीकार किया गया है कि Doc Scanner Mobile App के माध्यम से बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक ) प्रतियोगिता परीक्षा का प्रश्न पत्र C Set’ स्कैन कर कपिलदेव नामक व्यक्ति को व्हाट्सएप  के माध्यम से भेज कर प्रश्न पत्र लीक किया था    … वर्ष 2010 में गया जिलान्तर्गत डेल्हा में किराये के भवन में रामशरण सिंह इमनिंग कॉलेज नामक प्राईवेट कॉलेज खोला गया था, जिसमें ये स्वयं प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत हैं    ….  इस कॉलेज को वर्ष 2011 में एफलिएशन मिला था   …. अभियुक्त शक्ति कुमार के अनुसार वर्ष 2018 में एफलिएशन समाप्त कर दिया गया था    … विगत चार वर्षों से इस कॉलेज में विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षा का सेंटर पड़ता है  …. साथ ही मैट्रिक एवं इंटर की परीक्षा का केन्द्र भी यहां पड़ता है   …
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा दिनांक 08.05.2022 को आयोजित 67वीं संयुक्त (प्रारंभिक ) प्रतियोगिता परीक्षा का सेंटर भी इनके कॉलेज में पड़ा था   …. आर्थिक अपराध इकाई के विशेष अनुसंधान दल द्वारा इस कॉलेज में छापामारी एवं तलाशी की गयी, जिस दौरान दस्तावेज एवं • इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जप्त किये गये हैं    …. एस0आई0टी0 SIT EOU द्वारा इस कांड में आपराधिक षडयंत्र Money Trall एवं अन्य महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर अनुसंधान किया जा रहा है एवं इस पूरे गिरोह के द्वारा किये गये षडयंत्र में शामिल हर दोषी व्यक्तियों के विरूद्ध साक्ष्य  के आधार पर कार्रवाई जारी है   …  67 वीं संयुक्त (प्रारंभिक ) प्रतियोगिता परीक्षा के प्रश्न-पत्र वायरल होने की सूचना के संबंध में दर्ज आर्थिक अपराध थाना में दर्ज मामले में धारा-420/467/468/ 120 (बी) IPC , 66 आई0टी0 एक्ट एवं धारा-3 / 10 बिहार परीक्षा नियंत्रण अधिनियम 1981 का अनुसंधान आर्थिक अपराध इकाई के अधीन गठित विशेष अनुसंधान दल द्वारा किया जा रहा जिसमे अभी और भी गिरफ्तारियां होने की उम्मीद जताई जा रही है   … और भी बड़े चेहरे यूँ ही बेनकाब होते रहेंगे   …
Share This Article