बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम एवं वैशाली जिला पुलिस के द्वारा वैशाली जिला का कुख्यात अपराधी राकेश सहनी उर्फ राकेश कुमार, पिता रामदेव सहनी उर्फ रामदेव चौधरी, सा० रामपुर केशव पट्टी, थाना- – मुफ्फसिल, जिला- समस्तीपुर को महुआ (वैशाली) के पातेपुर रोड स्थित कृष्णा ज्वेलर्स में डकैती मामले में गिरफ्तार किया गया. इस मामले में गोपाल साह के लिखित एफआईआर पर महुआ थाना थाना कांड सं0-372 / 22 दिनांक 02.06.2022, धारा-395 / 397 / IPC एवं 03/04 वि०पदा० अधि0 में दर्ज किया था … डकैती कांड को सात – आठ अपराधियों ने मिल कर अंजाम दिया था, डकैती के घटना के बाद SHO महुआ थाना के नेतृत्व में जब पुलिस टीम पहुंची मौके वारदात पर तो हरा और पीला कलर के झोला से शक्तिशाली सुतली बम बरामद किया गया था

घटना का खुलासा पूर्व में वैशाली पुलिस एसटीएफ के सहयोग से कर ली थी, वहीँ इस कांड के आरोपियों में एक राकेश फरार चल रहा था जिसे बिहार एसटीएफ की विशेष टीम ने छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग जिला के पुलगांव थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अपराधकर्मी राकेश के द्वारा जून 2022 में वैशाली जिलान्तर्गत महुआ थाना क्षेत्र के कृष्णा ज्वेलर्स दुकान से लगभग 5kg सोना जिसकी कीमत लगभग 2 करोड़ रूपये तथा चांदी का आभूषण एवं बर्तन मिलाकर 100 kg जिसकी कीमत लगभग 50 लाख रुपये एवं 2 लाख रुपये नगद लूट लिया गया था