
आर्थिक अपराध इकाई के ADG नैय्यर हसनैन खान के निर्देश पर, उक्त सूचना के सत्यापन हेतु एक विशेष टीम का गठन किया गया। जांच एवं सत्यापन के क्रम में Admission Provider के मालिक फहीम अहमद उम्र 35 वर्ष, पिता- स्व० नसीम अहमद, सा०- मुबारकपुर डॉ० मोहसिन के घर के पास थाना मुबारकपुर, जिला-आजमगढ़, पता- पलैट नंबर-301, द्वितीय तल, अर्जुन जे० के० टावर डॉ० टी० एन० बनर्जी रोड, छज्जूबाग पो०- जी०पी०ओ०. जिला-पटना Admission Provider के कार्यालय में उपस्थित पाए गए, तलाशी के क्रम में Admission Provider के कार्यालय में कई छात्रों का BBOSE का मूल प्रमाण पत्र, कूटरचित अंक प्रमाण पत्र, जिनमें कई अंक पत्रों में BBOSE का होलोग्राम काटा हुआ एवं प्राप्तांक पेंसिल से बढ़ाकर अंकित किया हुआ व सुधार हेतु पेंसिल से दूसरा जन्म तिथि आदि अंकित किया हुआ, कई छात्रों का एडमिशन फॉर्म, मनी रिसिप्ट बुक, विभिन्न लोगों के द्वारा दिया गया विभिन्न रकम का कई चेक, कई पेन ड्राइव, लैपटॉप एवं अन्य कई आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए, जिन्हें विधिवत जब्त किया गया
तफ्तीश में बड़ा खुलासा
पूछ-ताछ में Admission Provider के मालिक फहीम अहमद द्वारा बताया गया कि जब भी कोई छात्र किसी कोर्स / पाठ्यक्रम यथा-डॉक्टरी इंजीनियरिंग आदि में नामांकन करवाने के लिए इनके कार्यालय से सम्पर्क करते हैं, तो ये उसके एकेडेमिक्स, कैटेगरी आदि की सारी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं । यदि जानकारी प्राप्त होती है कि छात्र BSEB की 12वीं की परीक्षा में अनुत्तिर्ण हैं, तो ये BBOSE के कर्मियों की मदद से उसका नामांकन एवं रजिस्ट्रेशन विभिन्न स्टडी सेंटर के माध्यम से करवा देते हैं । अयोग्य छात्र से राशि ले कर उसके स्थान पर किसी अन्य छात्र (स्कॉलर) को परीक्षा में शामिल करवा कर उसे अच्छे नंबरों से 12वीं पास करवा देते हैं। अगर कोई छात्र स्वयं परीक्षा में सम्मिलित होता है एवं उसे कम नंबर आते हैं, तो उन अयोग्य छात्रों से राशि ले कर ये उनका प्राप्तांक BBOSE के कर्मियों की मदद से बढ़वा कर कूटरचित अंक प्रमाण पत्र तैयार करवा देते हैं BBOSE के कार्यालय अभिलेख एवं डाटाबेस में भी ऐसे छात्रों का प्राप्तांक बढ़ा कर अंकित कर दिया जाता है। इससे भविष्य में सत्यापन के समय भी कूट रचित अंक प्रमाण पत्र पकड़ में नहीं आता है। इन प्रमाण पत्रों के आधार पर छात्र की इच्छा अनुसार अन्य राज्यों के कॉलेज / विश्वविद्यालय में विभिन्न कोर्स / पाठ्यक्रम में उसका एडमिशन करा देते हैं और उसके एवज में कोर्स / पाठ्यक्रम एवं कॉलेजों / विश्वविद्यालयों के अनुसार उससे सर्विस चार्ज वसूलते हैं । गिरफ्तार अभियुक्त फहीम अहमद एवं अन्य के विरूद्ध उक्त संबंध में आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-38 / 2022, दिनांक 03.12:2022 धारा 420/467/468/471 /472 / 120 (बी) / 34 मा०द०वि० दर्ज कर अग्रतर अनुसंधान आर्थिक अपराध इकाई द्वारा किया जा रहा है।