बिहार में अपराधी सोशल साइट पर असलहों के साथ तस्वीर वायरल कर डालते हैं और फिर फैलाते हैं दहशत … यही दहशत फैलाने से बेनकाब हुआ कुख्यात घनश्याम … बिहार एसटीएफ की टीम के हत्थे चढ़े घनश्याम अपराधकर्मी द्वारा अपने गैंग के साथ होली में हथियार लहराकर वीडियो वायरल कर आम जनमानस में भय पैदा किया गया था … जिसके बाद बिहार एसटीएफ इसके पीछे लगी रही और अंततः हुआ 50 हजार का इनामी गिरफ्तार ..

पूर्णिया/मधेपुरा जिला का दस कांडो में वांछित कुख्यात पचास हजार का ईनामी अपराधकर्मी घनश्याम मंडल, पिता छत्तीस मंडल, बाडिया (Badia) थाना बड़हरा कोठी, रघुवंश नगर जिला पूर्णिया को देसी आर्म्स और .315 बोर का पांच राउंड गोली के साथ एसटीएफ द्वारा इसके गांव से गिरफ्तार किया गया …. उल्लेखनीय है कि इस कुख्यात अपराधी द्वारा कारित अपराध की लिस्ट में अभी तक 10 कांड की फेहरिस्त सामने आया है … आगे पूछ ताछ के दौरान और भी कई खुलासे की उम्मीद है