BIHAR मत्स्यजीवी सहयोग समिति का ऑनलाइन पोर्टल बंद – MP अजय निषाद की पहल

pmbnewsweb
2 Min Read
मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने बताया कि सहनी समाज के पेट पर लात मारने के लिए खोले गए पोर्टल को बंद की सरकार, आज  Govt of Bihar के उपमुख्यमंत्री सह मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मंत्री तारकिशोर प्रसाद को उपमुख्यमंत्री रेनू देवी  प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल  के समक्ष बिहार के सहनी समाज के प्रतिनिधियों के साथ मत्स्यजीवी सहयोग समिति में सभी लोगों को शामिल करने के ऑनलाइन पोर्टल को तत्काल प्रभाव से बंद करने का ज्ञापन दिया गया   ….
 विदित हो कि पूर्व मत्स्य एवं पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी द्वारा मत्स्यजीवी सहयोग समिति में सभी लोगों को शामिल कर मल्लाह समाज के पेट पर लात मारने के समान लिए गए अविवेकपूर्ण निर्णय लिया था   …. ज्ञापन प्राप्त होते ही उपमुख्यमंत्री ने तुरंत पोर्टल बंद कर इस निर्णय की समीक्षा करने का आश्वासन दिया    ..अजय निषाद ने कहा की मैं उनके प्रति आभार व्यक्त करता हूँ   … इस अवसर पर मेरे साथ मेरे अग्रज वरिष्ठ जदयू  के वैशाली लोकसभा से पूर्व प्रत्याशी  विजय सहनी, बीजेपी बिहार  के मतस्यजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक ललन सहनी , जदयू नेता पप्पू सिंह निषाद , नरेश सहनी, लड्डू सहनी ,  राकेश सहनी  समेत काफी संख्या में मत्स्यजीवी सहयोग समिति के मंत्री उपस्थित रहे   …
Share This Article