बिहारशरीफ में पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए रोटरी क्लब तथागत द्वारा ग्रीन होम प्रोजेक्ट के तहत शहरी क्षेत्र के घरों में पेड़ पौधे लगाने वालों को किया जायेगा पुरस्कृत …… इनरव्हील क्लब बिहार शरीफ की सदस्य ग्रीन होम प्रोजेक्ट की प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ प्रीति रंजना का इस पुरस्कार के पीछे बड़ी कोशिश ये है आज के कोरोना काल में जैसे प्राकृतक आपदाओं के साथ लोग जूझ रहे हैं उसमे पौधा रोपण और वह भी घर के बाहर और छतों पर हो … जिससे एक नहीं पुरे परिवार और इलाके के लोग लाभान्वित हों हरे भरे पौधों से स्वच्छ वातावरण मिलेगा ….
सुनें डॉ प्रीति रंजना नें क्या कहा …….
https://youtu.be/YR7x38-xRW8
रोटरी क्लब तथागत द्वारा पर्यावरण के प्रति लोगो को जागरूक करने के लिए शहरी लोगों के बीच प्रतियोगिता की शुरुआत की गयी ….. इस प्रतियोगिता में लोग भाग लेकर पुरस्कार प्राप्त कर सकते है . पुरस्कार पाने वालों में पर्यावरण के प्रति और जागरूकता बढ़ेगी …. इसी के तहत ग्रीन होम प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है जिसके तहत घरों में पेड़ पौधे लगाने वालों को पुरस्कृत कर प्रोत्साहित किया जा रहा है ….
इनरव्हील क्लब बिहार शरीफ की सदस्य व ग्रीन होम प्रोजेक्ट की प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ प्रीति रंजना ने बताया कि शहर के 100 % पॉपलेशन वाले घरों में से 20 से 25% अपने – अपने घरो में पेड़ पौधे लगा रहे हैं …. डॉक्टर प्रीति ने बताया हमारा उद्देश्य है कि 100 % लोग़ अपने अपने घरों में पेड़ पौधे लगाएं …. इसी को जागरूक करने के लिए हम लोगों ने यह ग्रीन होम प्रोजेक्ट की शुरुआत की है ….
यह प्रोजेक्ट 1 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक चलेगा जिसमें भाग लेने के लिए रोटरी क्लब तथागत के खाते में एक सौ रुपये डालना है और साथ ही ही तीन तस्वीरें और 30 सेकंड का वीडियो भेजना है …… उसके लिए व्हाट्सएप नंबर जारी किए गए कोई भी व्यक्ति रोटरी क्लब तथागत के प्रोजेक्ट चेयरमैन महेश लोहानी के नंबर पर व्हाट्सएप कर सकते हैं उनका नंबर है 6201 332 272,,,है ….