​Bihar : रेंज अधिकारी के दो ठिकाने पर विशेष निगरानी इकाई की कार्रवाई – भाड़ी मात्रा में नगदी और आभूषण बरामद

pmbnewsweb
1 Min Read
बिहार विशेष निगरानी इकाई ने अखिलेश्वर प्रसाद के ठिकानों पर किया छापेमारी   … अखिलेश्वर प्रसाद पर्यावरण एवं वन विभाग में रेंज अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं  … इनके खिलाफ Govt of Bihar, under section 13 ( b) r/ w 13( 2) of PC Act read with section 120 IPC on 27th January 2022 for possession of disproportionate assets. का मामला दर्ज किया गया   …
विशेष निगरानी कोर्ट से तलाशी वारंट के आधार पर नवादा और पटना में अखिलेश्वर प्रसाद के ठिकाने पर छापेमारी जारी है   … पटना स्थित उनके सरकारी आवास सहित उनके अन्य सरकारी परिसर की तलाशी ली जा रही है  …. पटना के D K 301 प्रकाशदीप एन्क्लेव असिआना एन्क्लेव दीघा रोड, पासपोर्ट कार्यालय के सामने तलाशी अभियान जारी है   …. विशेष निगरानी इकाई के ADGP नैय्यर हसनैन खान से मिली जानकारी में अभी तक भाड़ी मात्रा में कैश और स्वर्ण और चांदी के आभूषण की बरमदगी हुई है  …. तलाशी की कार्रवाई देर शाम तक चल सकती है  …. कार्रवाई पूर्ण होने के बाद क्या क्या बरामद हुआ पूरी जानकारी देर शाम तक सामने आ जाएगी
Share This Article