BIHAR : बिजली बिल बकाया के नाम पर ठगी – आर्थिक अपराध इकाई बिहार ने किया सावधान

pmbnewsweb
2 Min Read
बिहार में साइबर अपराधी दिन प्रति दिन एक नए योजना के साथ आप से ठगी के प्रयास में लगे हुए हैं  .. हाल के दिनों में बिहार आर्थिक अपराध इकाई को तफ्तीश के दौरान ये जानकारी मिली की आम बिजली उपभोक्ता को बिजली बिल के नाम पर साइबर ठग शिकार बना रहे हैं  … इसके लिए आप के मोबाइल पर एक नोटिफिकेशन मैसेज आता है   …
आप के मोबाइल पर इस तरह से मैसेज बॉक्स में आएगा मैसेज :

Notification.

Dear Consumer Your Electricity power will be disconnected. Tonight at 9.30pm from electricity office. because your previous month’s bill was not updated. Please immediately contact our electricity officer and call 91538095xx Thank you

इस तरह से बिजली आपूर्ति बाधित किये जाने की दी जाती है धमकी   …
साइबर ठगी गिरोह के अपराधी द्वारा बिजली बिल बकाया से संबंधित भेजा जा रहा है SMS   … SMS में मोबाइल नंबर भेज कर संपर्क करने को कहा जाता है  … फिर जैसे आप कॉल करते हैं  ठग आप को अपना शिकार बना लेता है  … बिहार आर्थिक अपराध इकाई इस मामले में आम लोगो को सावधान कर रहा है   … इस तरह के मैसेज या EMAIL अगर आते हैं तो बिजली विभाग के कार्यालय के नंबर पर या कस्टमर केयर के नंबर पर सम्पर्क स्थापित कर लें   … बिहार EOU ने आम लोगों को ऐसे ठगों से बचने के लिए सतर्क रहने और जागरूक रहने के साथ सुरक्षित रहने के लिए अपील करता है
Share This Article