Crime alert में PMB न्यूज़ की Investigation टीम को एक बड़ी खबर मिली है, विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से खबर सोना लूट से सम्बंधित है. हमारा उद्देश्य सनसनी फैलाना नहीं है, हमारा सोच है इन अपराधियों को बेनकाब कर अपराध मुक्त समाज बनाए रखने के लिए एक छोटा प्रयास है. इसी कड़ी में एक बड़ी खबर विश्वस्त सूत्रों के हवाले से है.

सोना लूट का बड़ा गिरोह, जेल से कर रहा साजिश
बिहार में सोना लुटेरों का एक बड़ा गिरोह संचालित हो रहा है. अक्सर नेपाल के साथ भारत में सोना लूट की कहीं किसी राज्य में घटना होती है तो तार बिहार के जिलों से जुड़ता है. मुख्य रूप से नालंदा, समस्तीपुर, वैशाली और गया से गिरोह संचालित हो रहा है.
चौंकाने वाली खबर सामने आ रही है….. बंगाल के जेल से गिरोह को संचालित कर रहा है, वैशाली – छपरा बॉर्डर इलाके का कुख्यात अपराधी. ये अपराधकर्मी बंगाल में ही सोना लूट के दौरान मौके वारदात से बंगाल पुलिस के हत्थे चढ़ गया था. सूत्रों पर भरोसा करें तो फिलवक्त वर्धमान जेल में बंद है न्यायिक हिरासत में.

क्या है योजना इन अपराधकर्मियों का ?
हाल में एक गिरफ़्तारी के बाद बड़ा खुलासा सामने आया है. बिट्टू नाम का एक अपराधी जो वर्धमान जेल में बंद है उसके द्वारा एक बड़ी साजिश रची गयी है, अन्य विश्वस्त सूत्रों की माने तो बिट्टू निरंतक और सुजीत नाम के बिहार के अपराधी भी बंगाल के जेलों में बंद है. इसके अतिरिक्त बिहार के अन्य अपराधकर्मी जो बैंक और सोना लूट मामले में आरोपी रहे है वह जेल में बंद है बंगाल में.

बट्टू एंड गिरोह की एक बड़ी साजिश ये है की बिहार के अलग अलग स्थानों पर यानी जिलों में लूट की योजना है. इस लूट के योजना में कई नए लड़को के साथ गिरोह के पुराने गुर्गों को अलग अलग ग्रुप में बाटा गया है. बिट्टू गिरोह का एक बड़ा साजिश सामने आने के बाद कई जिलों की पुलिस एलर्ट मोड में है.
पुलिस सूत्रों पर भरोसा करें तो इस गिरोह के द्वारा रचा गया योजना में ये क्रैक नहीं पा रहा है की किस जिला में निशाना बनाएगा गिरोह।

हाल के दिनों में मुजफ्फरपुर में हुए घटना में एक शख्स खुले चेहरे के साथ देखा गया है. खुला चेहरा अपराधकर्मी का होना इस बात का संकेत दे रहा है की यह अपराधी दूसरे जिले का हो सकता है ये फिर दूसरे प्रदेश का, ऐसे में अब पुलिस को क्रैक करना चुनौती है. अन्य घटना से पूर्व गिरोह पर अंकुश लगाना बड़ी चुनौती है