मुजफ्फरपुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ‘ऑपरेशन शराब’ में एक बड़ी कामयाबी मिली जिला पुलिस को …. एसएसपी जयंत कांत के निर्देश पर एएलटीएफ और विशेष टीम लगातार जिला में शराब के खिलाफ अभियान चला कार्रवाई कर रही है …. इसी बीच मोतीपुर इलाके के एक स्प्रिट माफिया की जानकारी मिली जो मुजफ्फरपुर हीं नहीं उत्तर बिहार के कई जिलों के साथ गिरिडीह और रांची तक अपने सिंडिकेट को बढ़ा लिए शख्स कुख्यात माफिया विश्वनाथ साह का ….. एसएसपी जयंत कांत के नेतृत्व में गोनियता के साथ जब कार्रवाई की गयी तो माफिया अपने दो सहयोगी के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे …..
स्प्रिट कारोबार से करोड़ो के सम्पत्ति को अर्जित कर चूका माफिया अब पुलिस गिरफ्त में है …. सूत्रों के माने तो बिहार के राजधानी सहित और भी जिलों में अपना आलीशान अपार्टमेंट के साथ अन्य क्षेत्र में स्प्रिट की अवैध कमाई से अर्जित रकम को इन्वेस्ट कर चुका है …. सूत्रों की मानें तो जिला के पुलिस कप्तान इस मामले में आर्थिक अपराध इकाई से सम्पर्क कर आगे के कार्रवाई में शामिल कर सकते हैं ….अवैध कमाई से अवैध सम्पत्ति अर्जित मामले में आर्थिक अपराध इकाई भी कार्रवाई कर सकती है …

इधर एक और कार्रवाई में करीब आधा दर्जन स्प्रिट कारोबारी एएलटीएफ के शिकंजे में आए है ….एसएसपी के निर्देश पर देर रात तक चल रही कार्रवाई में अभी तक जो सूचना मिल रही है … एएलटीएफ के इंस्पेक्टर शुजाउद्दीन के नेतृत्व में 200 लीटर का 11 ड्रम स्प्रिट बरामद हो चुका है आगे कार्रवाई जारी है ….मुजफ्फरपुर के बॉर्डर इलाके में चल रही कार्रवाई के इलाके की जानकारी अभी देना जल्दबाजी होगी कारण पुलिस की कार्रवाई की गोपनीयता भंग हो सकती है …
अवैध शराब और स्प्रिट कारोबार में कई बेनकाब हुए है … पूरी सेटिंग और अंडर सेटिंग का खुलासा गिरफ्त में आए माफिया और कारोबारी ने कर दिया है ….