मुजफ्फरपुर में देर शाम दर्दनाक दुर्घटना में बच्चे सहित चार लोगों की मौत हो गयी … घटना के बाद इलाके में अफरातफरी का माहौल बना हुआ है …. घटना स्थल पर स्थानीय थाना की पुलिस टीम पहुँच गयी है … रेवा रोड में बखरा के समीप सहदानी में एक घर में ट्रक के घुसने से भयंकर दुर्घटना में मौके वारदात पर दो बच्चों सहित चार मौत हो चुकी है …
अन्य घायल को पुलिस ट्रक के नीचे से निकालने का प्रयास कर रही है .. तेज रफ्तार ने ली 4 की जान.घटना रेवा रोड में सहदानी की है. एक ट्रक के घर मे घुसने से घटनास्थल पर हीं 4 लोग बच्चे सहित और 6 बकरी के मरने की सूचना .सहदानी निवासी पप्पू पासवान और लच्छू पासवान के घर में एक ट्रक के घुसने से हुई दुर्घटना. .. अँधेरा होने के वजह से राहत कार्य में आ रही है परेशानी .. मृतक की संख्या बढ़ सकती है