बिहार में निगरानी ने एक बड़े रेड में बड़ी उपलब्धि किया हासिल … छापेमारी जारी …… पटना के पुनाइचक मोहल्ले में पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता के आवास की तलाशी ली जा रही है ….
निगरानी सूत्रों की मानें तो अभी तक तलाशी में 60 लाख से अधिक कैश,जेवर, जमीन के 8-10 कागजात समेत अन्य सामान की बरामदगी हो चुकी है अन्य जांच जारी है … पुल निर्माण के कार्यपालक अभियंता रविंद्र कुमार हाजीपुर में पोस्टेड हैंनगदी रुपया इतना है कि उसके लिए नोट गिनने के लिए मंगाया गया मशीन