बिहार में नीतीश कुमार के ड्रीम प्रोजेक्ट नल जल योजना में एक तरफ पंचायत स्तर पर जहाँ लूट मची है वहीं दूसरी तरफ इस योजना पर चोरों की भी नजर है. बेतिया में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए ऐसे ही गिरोह का किया है खुलासा. पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि कुछ अंतर जिला नल जल पाइप चुराने वाला गिरोह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मछली मंडी के पास ट्रक पर नल जल योजना का लोहे का पाइप चोरी कर रहा है. इस सूचना पर थानाध्यक्ष मुफस्सिल के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर त्वरित कार्रवाई करते हुए लोहे का पाईप से लदा दो ट्रक जिसपर लोहे की पाइप 109 पीस बरामद किया गया. वादी असगर अली, ग्राम-पिपरा वार्ड न0-25, थाना-शिकारपुर, जिला- बेतिया पश्चिम चंपारण के आवेदन पर मुफस्सिल थाना कांड सं0-325 / 2023, दिनांक-17.05.2023 धारा-379 / 411 IPC में दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है

अंतर जिला के इस चोर गिरोह के तीन सदस्य चोरी के सामान के साथ मौके से गिरफ्तार किए गए. गोपालगंज के यादोपुर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर निवासी गोखुल सिंह का पुत्र नवल सिंह उम्र करीब 35 वर्ष। दूसरा नीतीश कुमार उम्र करीब 19 वर्ष पिता – हिरालाल राय और तीसरा अवधेश कुमार उम्र करीब 24 वर्ष पिता-सत्यनारायण राय दोनों सा०-बलडीहा, थाना- जामोबाजार जिला- सिवान
गिरफ्तार तीनो चोरों ने पूछ ताछ के दौरान अन्य लोगों की जानकारी पुलिस को दिया है जो इस गिरोह में शमिल हैं पुलिस आगे अन्य लोगों की गिरफ़्तारी के लिए कार्रवाई में जुटी हुई है