मुजफ्फरपुर में फर्जी लाइसेंस पर आर्म्स का कारोबार – बिहार STF टीम की कार्रवाई ‘चार गिरफ्तार

बिहार में आर्म्स तस्कर फर्जी लाइसेंस के साथ कर रहे हैं ओरिजनल आर्म्स का कारोबार

pmbnewsweb
2 Min Read
बिहार : आर्म्स तस्कर अब लाइसेंस के साथ कर रहे हैं ओरिजनल आर्म्स का कारोबार। बिहार एसटीएफ टीम द्वारा पटना और मुजफ्फरपुर में संयुक्त छापेमारी करते हुए बड़ा खुलासा किया गया है, मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र और ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र से न सिर्फ गिरफ़्तारी हुई है, फर्जी लाइसेंस के साथ हथियार की बरामदगी की गयी है. सदर थाना क्षेत्र से जो सूचना है गार्ड की नौकरी करने वाले ने फर्जी लाइसेंस पर आर्म्स ले रखा था. वहीं ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में भी गिरफ़्तारी हुई. 
सदर थाना मुजफ्फरपुर और STF की संयुक्त कार्रवाई 
बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम एवं मुजफ्फरपुर जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भोजपुर जिला का अपराधकर्मी मुन्ना राय गिरफ्तार किया गया. फर्जी आर्म्स लाइसेंस मामले में एक बड़ी कार्रवाई मुजफ्फरपुर और पटना में चली. मुजफ्फरपुर में सदर पुलिस के सहयोग से हुई कार्रवाई, दो जिलों में चली छापेमारी के दौरान 0.32 बोर का रेगुलर पिस्टल तीन, 12 बोर डी बी बी एल बंदूक एक, जिंदा कारतूस कुल 52 पीस, मैगज़ीन 06 पीस, फर्जी आर्म्स लाइसेंस चार जिस लाइसेंस पर हथियार खुलेआम रखा जा रहा था, इसके साथ एक फर्जी बी०एस०एफ० पहचान पत्र एक बरामद किया गया, इन लोगों के पास से चार मोबाइल फ़ोन से भी बरामद किया गया.

 
अवैध लाइसेंस मामले में अब तक गिरफ़्तारी 
मुन्ना राय, पे० त्रिलोकीनाथ राय सा० टीकापुर बहोरनपुर थाना बहोरनपुर जिला भोजपुर एवं उसके अन्य सहयोगी अपराधकर्मी पिंटू शर्मा उर्फ मुकेश पे० मोहन शर्मा सा० कैथी थाना आतीं जिला० गया, धनंजय चौबे पे० रामचन्द्र चौबे सा० मंगराव थाना कच्छवां जिला रोहतास के साथ आलोक कुमार मिश्रा पे० बैद्यनाथ मिश्रा, थाना रघुनाथपुर भोजपुर को पटना एवं मुजफ्फरपुर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र एवं फर्जी लाईसेंस के साथ बिहार एसटीएफ टीम के द्वारा गिरफ्तार किया गया।
Share This Article