वैशाली जिला में ANTF एवं एन०सी०वी०, पटना द्वारा एस०टी०एफ०, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के साथ वैशाली जिला पुलिस के सहयोग से संयुक्त अभियान के दौरान दो अभियुक्त की गिरफ़्तारी हुई. राजा राम राय पे० शिवालक राय, जेठुली कच्ची दरगाह, फतुहा, पटना के साथ बैद्यनाथ राय, पे०- बनवारी राय, ग्राम जगदीशपुर, इंद्र कराई बरारी, पो0- मोहनपुर, थाना- राघोपुर जिला – वैशाली चढ़े ANTF टीम के हत्थे।

ANTF का संचालन पुलिस अधीक्षक, आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना के नेतृत्व में 03 विशेष टीमों का गठन किया गया, टीम के प्रभारी पुलिस उपाधीक्षक बनाये गये। तीनो विशेष टीमों द्वारा वैशाली जिला के राघोपुर दियारा क्षेत्र में एन०डी०पी०एस० एक्ट के विभिन्न कांडो में सर्वाधिक वांछित पेशेवर अपराधियों के गिरफ्तारी एवं एरिया डोमिनेशन सह जागरूकता अभियान संचालित किया गया। पूरे अभियान का अनुश्रवण सुशील कुमार, पुलिस अधीक्षक, आर्थिक अपराध इकाई बिहार पटना द्वारा किया गया। इस अभियान में पच्चीस ( 25 ) वांछित अपराधियों के विरूद्ध छापामारी की गई है। इससे आम लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है ।

राजा राम पर पूर्व से NDPS Act का मामला दर्ज
राजा राम राय एन०सी०बी०, रांची की काण्ड संख्या-05 / 21, जिसमें 1050 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था तथा एन०सी०वी०, पटना काण्ड संख्या-21 / 22, जिसमें 1459,200 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था, इन दर्ज कांडो में वांछित अपराधी थे। राजा राम राय PIT NDPS Act, 1988 के तहत भी आरोपी हैं। पूर्व में भी पुलिस द्वारा इसको गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया था, परन्तु असमाजिक तत्वों द्वारा इन्हें पुलिस से छुड़ा लिया गया था, जिस संबंध में कार्रवाई प्रस्तावित है। बैद्यनाथ राय, एन०सी०बी०, पटना काण्ड संख्या-07/2019, जिसमें 750 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया था, में वांछित अपराधी थे।
आर्थिक अपराध इकाई राज्य में मादक द्रव्य एवं मनोत्तेजक पदार्थों की तस्करी एवं अवैध व्यापार पर प्रभावी रोकथाम लगाने हेतु कृत संकल्पित है एवं इस दिशा में सजग रहते हुए लगातार प्रभावी कार्रवाईयां कर रही है

आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना के अधीन एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Anti Narcotics Task Force)
आर्थिक अपराध इकाई द्वारा समय-समय पर छापामारियों का आयोजन, प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन तथा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन कराया जाता है। आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना के अधीन एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (Anti Narcotics Task Force) का गठन मादक द्रव्य एवं मनोत्तेक पदार्थों की तस्करी एवं अवैध व्यापार के विरुद्ध आसूचना संकलन, छापामारी प्रभावी कार्रवाई, तस्करों द्वारा अर्जित क्राइम जनित परिसंपत्तियों का समपहरण, जागरूकता फैलाने एवं अन्य केंद्रीय एजेंसियों से समन्वय स्थापित करने के लिए किया गया है। अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा इसके कार्यों का नियमित रूप से अनुश्रवण किया जाता है तथा आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया जाता है।