मुजफ्फरपुर में लगातार पुलिस को चुनौती देते रहने वाले कुख्यात अपराधकर्मी प्रताप राणा सदर थाना क्षेत्र में रेस्टोरेंट पर गोलीबारी कर पुलिस को चुनौती दे डाला था. छोटू के खिलाफ डकैती, लूट और हत्या ऐसे मामले दर्ज हैं. छोटू की गिरफ्तारी पूर्व में एक लूट के बाद कांटी थाना के तत्कालीन SHO कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा किया गया था. प्रताप राणा उर्फ़ छोटू के बारे में जानकार बताते हैं की पुलिस टीम पर भी गोलीबारी करने से परहेज नहीं करता।

03 लाख का हुआ इनाम घोषित
मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र के बल्थी नरसिंघ इलाके के निवासी अशोक सिंह का पुत्र है प्रताप राणा उर्फ़ छोटू सिंह, हाल की घटनाओं के साथ कुल 11 कांडों में छोटू के संलिप्तता की बात सामने आ रही है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने जिला पुलिस के अनुशंसा पर प्रताप राणा पर तीन लाख का इनाम घोषित किया है, इनाम घोषणा के बाद उम्मीद है पुलिस गिरफ़्तारी के लिए सक्रिय होगी। छोटू के खिलाफ पश्चिमी क्षेत्र में पुलिस अगर सक्रिय रहती तो इनाम की जरूरत नहीं था.

देखें कितने कांडों में रहा है संलिप्त छोटू
#मुजफ्फरपुर सदर थाना कांड सं0-427/19, दि०-03.07.2019, धारा-302/120 (बी०) भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
# सदर थाना कांड सं0-578/19, दि०-30.08.2019, धारा-397 भा०द०वि०
# सदर (मुज०) थाना कांड सं0-624 / 19, दि०-06.09.2019, धारा-392 भा०द०वि०
#कुढनी (मुज०) थाना कांड सं0-288/19, दि०-07.05.2019, धारा-394 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
#साहेबगंज (मुज०) थाना काण्ड सं0-64/18, 323/307/504/506/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
#काँटी (मुज०) थाना कांड सD-769/19, दि०-13.10.2019, 411/413/414/34 भा०द०वि० 25 (1-बी०) ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट धारा-307/401
#सराय थाना कांड सं0-267/19, दि०-20.07.2019, धारा-302/34 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट
#सराय थाना कांड सं0-265/19, दि०-19.07.2019, धारा-393 भा०द०वि० एवं 25 (1-बी०) ए/26/27/35 आर्म्स एक्ट
#सदर थाना क्षेत्र मुजफ्फरपुर में रेस्टोरेंट पर फायरिंग मामले में तलाश