बिहार में चारा घोटाला एक भ्रष्टाचार का बड़ा कांड रहा, बिहार राज्य के सरकारी खजाने से लगभग 940 करोड़ का गबन का मामला रहा. कई अधिकारियों के साथ मुख्यमंत्री और अन्य नेता इस घोटाला में अपना पॉकेट भरते नजर आए थे.
चारा घोटाला से चर्चित हुए एक राजनेता के तर्ज पर अब शराब माफियाओं में पशु चारा को ही शराब तस्करी का ढाल बना दिया है. बेतिया पुलिस ने पशु चारा के साथ जब एक शख्स को गिरफ्तार किया तो हो गया बड़ा खुलासा।
बिहार का चर्चित चारा घोटाला के बाद बेतिया के श्रीनगर थाना द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है इसमें पशु चारा घोटाला नहीं है ये है शराब तस्करी का नया प्लान
श्रीनगर थाना के द्वारा समकालीन अभियान के क्रम में गंडक नदी क्षेत्र में छापेमारी की जा रही थी, इसी दौरान गश्त लगा रही टीम ने देखा, नदी के उस पार बैजुआ अल्पाहा दियारा क्षेत्र में दो व्यक्ति भूसा लदा हुआ ट्रैक्टर एवं ट्राली लेकर जा रहे थे दोनों व्यक्ति पुलिस बल को देखकर ट्रैक्टर एवं ट्रॉली छोड़कर भागने लगे।
भागते दो शख्स को छापेमारी दल के द्वारा खदेड़ कर एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया तथा दूसरा व्यक्ति भागने में सफल रहा।

ट्रॉली पर लदा पशु चारा भूसा में खोजबीन करने पर भूसा में छुपाया हुआ विदेशी शराब जिसकी कुल मात्रा 234.9 लीटर एवं एक देसी कट्टा बरामद हुआ।
पकड़े गए व्यक्ति का नाम पता पूछने पर वह अपना नाम इंदल यादव बताया जिसे विधिवत गिरफ्तार कर श्रीनगर थाना द्वारा आवश्यक कारवाई की जा रही है पुलिस टीम द्वारा , पुलिस टीम के द्वारा 297 पीस किंगफिशर बियर 148.5 लीटर, 480 पीस 8 PM 86.4 लीटर, ट्रैक्टर एवं ट्रॉली, 1 देसी कट्टा, बरामद किया गया. गिरफ्तार इंदल यादव ने पुलिस के सामने और भी बहुत जानकारी शराब तस्करी से जुड़ा दिया है