बिहार में साहब से होता अधिक रीडर का पावर – SDPO का स्टोनों 30 हजार लेते गिरफ्तार – क्या खुद के लिए या फिर आदेश था सवाल तो है

सुपौल में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने रिश्वतखोरी पर एक बड़ी कार्रवाई सत्यापन के बाद किया

pmbnewsweb
2 Min Read

बिहार पुलिस विभाग में अक्सर देखने को मिलता है की जो रीडर स्टोनों हों या मुंशी बगैर नजराना के फाइल नहीं बढ़ाते, कभी कभी तो मामला ये भी आया की साहब के कहने पर करते रुपया जमा. एक बार फिर सुपौल में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बीरपुर के स्टेनो ASI को 30 हजार रुपया की घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है.
सुपौल में निगरानी अन्वेषण ब्यूरो पटना की टीम ने रिश्वतखोरी पर एक बड़ी कार्रवाई सत्यापन के बाद किया है. जिले के बीरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (SDPO) सुरेंद्र कुमार के आवासीय परिसर से उनके स्टेनो एएसआई बिट्टू कुमार को 30 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। सवाल बड़ा है साहब के आवासीय परिसर में खुद इतना हिम्मत कैसे। अंदर खाने बात क्या है ये तो निगरानी विभाग के लिए जाँच का विषय है

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो के डीएसपी पवन कुमार ने बताया कि यह कार्रवाई पहले से प्राप्त शिकायत पर  निगरानी टीम द्वारा करवाई की गई। जैसे ही एएसआई बिट्टू कुमार ने रिश्वत की राशि ली, टीम ने मौके पर छापा मारकर उसे पकड़ लिया।
गिरफ्तारी के बाद रिश्वत की राशि को जब्त कर लिया गया और आरोपी को निगरानी अन्वेषण की टीम अपने साथ पटना ले गई, जहां आगे की पूछताछ और कार्रवाई की जाएगी

Share This Article
Leave a comment