बिहार STF की ताबरतोड़ तीन जिलों में कार्रवाई – सद्दाम के इसारे पर करनी थी हत्या “अब गिरफ्त में

pmbnewsweb
4 Min Read
बिहार एसटीएफ की विशेष टीम की बिहार में लगातार कार्रवाई जारी है. फरार आरोपियों के खिलाफ चल रही कार्रवाई में इनामी अपराधकर्मी चढ़ रहे है STF के हत्थे, इसी क्रम में गोपालगंज, मधुबनी और बेगूसराय में चली कार्रवाई में मिली महत्वपूर्ण उपलब्धि
बेगूसराय में 50 हजार का इनामी गिरफ्तार 
बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम एवं बेगुसराय पुलिस की संयुक्त कारवाई में पचास हजार रूपया का ईनामी एवं कुख्यात वांछित अपराधी राजा कुमार पे० संजय जयसवाल सा० पश्चिमी बरियारपुर थाना खोदावनपुर को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार राजा के खिलाफ खोदावनपुर और चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र में हत्या, रंगदारी चोरी सहित अन्य कुल 6 मामला दर्ज है.
STF और जिला पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बेगूसराय के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया
50 हजार का फरार वीरेंद्र यादव मधुबनी में गिरफ्तार 
बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम एवं मधुबनी जिला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में मधुबनी जिला का पचास हजार का इनामी एवं कुख्यात वांछित अपराधी (टॉप-10) वीरेंद्र यादव पे० रामदेव यादव सा० बहुअरवा थाना फुलपरास जिला मधुबनी को फुलपरास थाना कांड संख्या 495/23 दिनांक 12. 10.23 धारा 302/120 बी/34 भा० द० वि० में फूलपारस थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।
एसटीएफ के कार्रवाई में कार्बाइन बरामद 
बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम एवं गोपालगंज जिला पुलिस की संयुक्त कार्यवाही में गोपालगंज जिला का कुख्यात वांछित अपराधकर्मी, मो फैसल उर्फ मो. तौफीक पे० शमशुल होड्डा, थाना नगर जिला गोपालगंज दूसरा दीपक उपाध्याय पे० स्व. विजय शंकर उपाध्याय, थाना मीरगंज जिला गोपालगंज को नगर थाना कांड संख्या 284/24 दिनांक 12.04.24 धारा 25 (1 बी) ए/25 (1) एए/25 (6)/25 (7)/26/35 आर्म्स एक्ट में नगर थाना क्षेत्र से छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया।
उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधकर्मी दिनांक 13.02.24 को गोपालगंज जिला के ए.आई.आई. एम. के नेता अब्दुल कुरैशी की हत्या में संलिप्त रहा हैं। इसके विरूद्ध गोपालगंज जिला के विभिन्न थाना में हत्या, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है।
गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से देशी पिस्टल -01, कारतूस-23, कार्बाइन-01, देसी राइफल-01 बरामद किया गया
सद्दाम के इसारे पर करनी थी हत्या “अब गिरफ्त में
बिहार एस.टी.एफ. की विशेष टीम एवं गोपालगंज जिला पुलिस की संयुक्त अभियान में गोपालगंज जिला का कुख्यात वांछित अपराधकर्मी कुंदन भारद्वाज उर्फ कुंदन शर्मा पे० राजेश शर्मा सा० सबना थाना बड़हरिया जिला सिवान एवं विशाल कुमार यादव पे० बलिराम यादव सा० कुकुर्भुक्का थाना नगर जिला गोपालगंज को जादोपुर थाना कांड संख्या 55/24 दिनांक 12.04.24 धारा 25(1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट में यादोपुर थाना क्षेत्र से छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधकर्मी के पास से देशी पिस्टल-01, कारतूस-12, मैगजीन-02
बड़ा खुलासा ये हुआ है की गोपालगंज जिला के वांछित अपराधी सद्दाम के कहने पर इसके द्वारा किसी की हत्या करने की साजिश थी। दिनांक 09.02.23 को फलूगी पंचायत के मुखिया मो० कुरैश की हत्या की बात इनके द्वारा स्वीकार की गई है। इसके विरूद्ध गोपालगंज एवं सिवान जिला के थाना में हत्या, एवं आर्म्स एक्ट सहित कई कांड दर्ज है।
Share This Article