बिहार STF द्वारा बेतिया से समस्तीपुर तक छापेमारी – हथियार और I.E.D बम बरामद, कई इनामी गिरफ्तार

बिहार एसटीएफ टीम द्वारा नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे गये पाँच आ०ई०डी० बरामद किया गया।

pmbnewsweb
4 Min Read
बिहार एसटीएफ टीम लगातार अपराधियों और नक्सलियों के खिलाफ पूरे बिहार सहित, बिहार से बाहर छिपे अपराधियों को गिरफ्तार करने में जुटी हुई है. इस दौरान आज फिर बिहार एसटीएफ टीम के द्वारा बेतिया, समस्तीपुर क्षेत्र का इनामी अपराधकर्मी के साथ गया के नक्सलियों द्वारा रखा गया  I.E.D बम बरामद किया गया वहीँ पटना में हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार किया गया.
बेतिया में 20 हजार का इनामी गिरफ्तार 
बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम के द्वारा बेतिया जिला पुलिस के सहयोग से बेतिया जिला का बीस हजार रुपये का ईनामी एवं वांछित अपराधी शिंपू उर्फ वरुण कुमार पिता मोहन साह, सा० मिशन स्कूल वार्ड नंबर 29, थाना बानुछापर जिला प०-चम्पारण (बेतिया) को शिकारपुर थाना कांड संख्या 720/24 दिनांक 13.10.24 धारा 140 (2) बी०एन०एस० में नवलपुर थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया,  शिंपू उर्फ़ वरुण जून, 2020 में बेतिया जिला के मंजौलिया थानान्तर्गत बानुछापर निवासी सुभाष यादव की हत्या कर दी गयी थी, जिसमें उक्त अपराधी शामिल था, इस अपराधी के विरूद्ध बेतिया जिला के विभिन्न थानों में हत्या, अपहरण सहित कई कांड दर्ज है।
 
25 हजार का इनामी समस्तीपुर का अपराधी गिरफ्तार 
बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम द्वारा समस्तीपुर जिला का पच्चीस हजार रुपये का इनामी एवं वांछित अपराधी मो० साजिद उर्फ बबलू मियां, पे० मो० अशरफ, सा० ताजपुर दरगाह, थाना ताजपुर, जिला समस्तीपुर को मुसरीघरारी थाना कांड संख्या 53/23 दिनांक 12.04.2023 धारा 399/402/467/468/412/420/120 (बी) भा०द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट में दलसिंहसराय थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया।
 
पटना सिटी कोर्ट में घटना करने से पूर्व अपराधी गिरफ्तार 
बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम द्वारा अगमकुआं थाना कांड संख्या 27/25 दिनांक 09/01/25 धारा 126 (2)/115 (2)/118(2)/303(2)/19/352/351 (2)/3(5) बी०एन०एस० में वांछित कुख्यात अपराधी आशिक उर्फ छोटे सरकार पे. नन्हकु महतो उर्फ रामकिशुन महतो सा. जयपुर धनुकी थाना अगमकुआं जिला पटना को उसके अन्य सहयोगी अपराधकर्मी रवि रंजन उर्फ गोलू पे. रामजी महतो सा. तुलसी मंडी, गुलजारबाग तीसरा सोहित कुमार पे. मनोज मेहता सा. तुलसी मंडी, गुलजारबाग और राजू कुमार पे. दिलीप सिंह सा. महेशपुर थाना मेहंदीगंज सभी जिला पटना को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। इस छापेमारी के दौरान इनके पास से देशी पिस्टल-01, देशी कट्टा-01, जिंदा कारतूस-04, मैगजीन-01 बरामद किया गया. ये सभी अपराधकर्मी पटना सिटी कोर्ट में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की नियत से एकत्रित हुए थे, जिसे एस०टी०एफ० द्वारा त्वरित कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया तथा किसी बड़ी घटना को कारित होने से रोका गया।
उक्त अपराधकर्मी पटना बस स्टैंड में अपना वर्चस्व बनाए रखने के लिए कई जगहों पर गोलीबारी की घटनाओं में संलिप्त थे तथा रंगदारी एवं जमीन पर कब्जा करने में लगातार सक्रिय थे। इन सभी के विरूद्ध पटना जिला के विभिन्न थानों में हत्या, डकैती एवं रंगदारी जैसे कई गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
आ०ई०डी० बरामद किया गया ध्वस्त 
बिहार एसटीएफ टीम द्वारा नक्सलियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत आज एक बार फिर बड़ी उपलब्धि मिली, बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम, औरंगाबाद पुलिस, सी०आर०पी०एफ० एवं पलामू पुलिस के संयुक्त सर्च अभियान दौरान गया जिला के पचरुखिया से 03 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व स्थित शिकारी कुआं क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा छिपा कर रखे गये पाँच आ०ई०डी० बरामद किया गया।
बरामद सभी आ०ई०डी० को ध्वस्त कर दिया गया। सर्च अभियान जारी है।
Share This Article
Leave a comment