बिहार में लगातार अपराधी सोना लूट के घटना को अंजाम दे रहे हैं, एक बार फिर बड़ी योजना अपराधियों के द्वारा बन गयी थी लूट के घटना को अंजाम देने के लिए. पश्चिम बंगाल के दमदम जेल में बंद कुख्यात अपराधकर्मी जमशेद एवं राणा राजवीर द्वारा उत्तर बिहार का वैशाली जिला , भागलपुर एवं झारखण्ड के दुमका एवं साहेबगंज जिला था टारगेट, इन जिलों में ब्रांडेड ज्वेलरी शॉप लूटने की योजना बनायी जा रही थी, योजना में शामिल जमशेद और राणा राजवीर मुख्य भूमिका में जेल में रहते हुए बाहर अपने शागिर्दों को टास्क दे दिया था. लूट के बड़े वारदात को अंजाम देने से पूर्व त्वरित कार्रवाई करते हुए आका के निर्देश पर घटना को अंजाम देने से पूर्व शागिर्द अपराधियों को गिरफ्तार किया गया तथा उक्त घटित होने वाली घटना को विफल किया गया।
सोना लूट से पूर्व अपराधी गिरफ्तार
बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम, पटना पुलिस, भागलपुर पुलिस, वैशाली पुलिस एवं बंगाल की कोलकता पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अपराधकर्मी ये सभी अपराधकर्मी की गिरफ़्तारी हुई
(1) मोहित कुमार पे० श्याम बिहारी प्रसाद बड़की खगौल थाना खगौल जिला पटना (2) अमन कुमार उर्फ सत्या पे० मनोज प्रसाद, मिल्की गोरखपुर, थाना विक्रम जिला पटना
(3) अंशु कुमार पे० रामदरश सिंह सा० गोरखपुरी, थाना विक्रम जिला पटना
(4) लालू कुमार पे० नरेश राय सा० सरारी थाना खगौल जिला पटना
(5) कुन्दन कुमार पे० बिरेन्द्र राय सा० गौसपुर, बरियारपुर थाना राजापाकड़ जिला वैशाली
(6) भूषण कुमार पे० गुगल राय सा० बैकुंठपुर थाना राजापाकड़ जिला वैशाली
(7) दीपु कुमार पे० प्रदीप राय, सा० गयासपुर थाना राजापाकड़ जिला वैशाली, आशीष उर्फ
(8) अभिषेक उर्फ आशीष कुमार पे० स्व० अवधेश राय सा० गौसपुर बरियारपुर थाना राजापाकड़ जिला वैशाली
(9) मुमताज खां उर्फ मुसना पे० मुस्तफा खान सा० दुसातपारा साहेबगंज झारखंड तथा
(10) मो० साहिल पे० मो० अलाउद्दीन सा० दाउदनगर खिलवत थाना बिदुपुर जिला वैशाली
बरामदगी और छापेमारी में उपलब्धि
अलग-अलग स्थानों से अवैध आग्नेयास्त्र के साथ छापामारी कर दस अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। छापेमारी के दौरान इनके पास से देशी कट्टा-06, जिंदा कारतुस-12, डाइगर (चाकू)-03