बिहार NEET पेपर लीक का 3 लाख का इनामी संजीव मुखिया गिरफ्तार – EOU SOG के सूचना पर EOU और पुलिस के संयुक्त टीम ने किया गिरफ्तार 

अपर पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराय इकाई, बिहार, पटना नैयर हसनैन खान भा०पु०से० को दी गई। अपर पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराध इकाई द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना को इस संबंध में थानाध्यक्ष, दानापुर को सहयोग हेतु निर्देशित करने का अनुरोध के साथ ही आर्थिक अपराध इकाई के विशेष अभियान दल को दानापुर, थानाध्यक्ष के सहयोग से फरार अभियुक्त संजीव मुखिया की गिरफ्तारी हेतु छापामारी का निर्देश दिया गया

pmbnewsweb
2 Min Read

NEET पेपर लीक कांड सहित कई कांडों में फरार संजीव मुखिया गिरफ्तार।  बिहार आर्थिक अपराध इकाई की SOG द्वारा आसूचना संकलन के क्रम में बिहार सरकार द्वारा 3,00,000/- तीन लाख के इनाम घोषित अपराधी संजीव मुखिया जो विभिन्न परीक्षा पेपर लीक काण्डों का मास्टर माईंड रहा है एवं कई काण्डों में वांछित रहा है, इसकी गिरफ़्तारी दानापुर स्थित एक अपार्टमेंट में ठहरने की सूचना पर की गयी

REPORT ARUN SRIVASTAVA @PMBNEWS

सूचना को सत्यापन एवं रेकी कर टीम द्वारा अपर पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराय इकाई, बिहार, पटना नैयर हसनैन खान भा०पु०से० को दी गई। अपर पुलिस महानिदेशक, आर्थिक अपराध इकाई द्वारा वरीय पुलिस अधीक्षक, पटना को इस संबंध में थानाध्यक्ष, दानापुर को सहयोग हेतु निर्देशित करने का अनुरोध के साथ ही आर्थिक अपराध इकाई के विशेष अभियान दल को दानापुर, थानाध्यक्ष के सहयोग से फरार अभियुक्त संजीव मुखिया की गिरफ्तारी हेतु छापामारी का निर्देश दिया गया
 
IPS N H KHAN ADG EOU

आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना की SOG-सह-छापामारी दल दिनांक 24-25.04.2025 की रात्रि दानापुर स्थित एक अपार्टमेंट में दानापुर थानाध्यक्ष के सहयोग से छापामारी कर वांछित अभियुक्त संजीव मुखिया उर्फ संजीव कुमार, पिता-जनक किशोर प्रसाद, सा०-शाहपुर बलवा, थाना-नगरनौसा, जिला-नालंदा को विधिवत गिरफ्तार किया गया जिनसे पूछताछ की EOU टीम द्वारा जा रही है।
गिरफ्तार संजीव कुमार उर्फ संजीव मुखिया वर्तमान में आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-27/2024, 16/023 एवं 06/2024 में वांछित है तथा पूर्व में आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-12/12 एवं 30/13 परीक्षा पेपर लीक संबंधित काण्डों में आरोपित रहा है , चूँकि NEET परीक्षा पेपर लीक कांड में भी संजीव मुखिया संलिप्तता प्रकाश में आई थी CBI की टीम भी इनसे पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद माननीय न्यायालय में विधिवत अग्रसारण प्रतिवेदन के साथ अग्रसारित किया जायेगा तथा छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मियों को पुरस्कृत करने हेतु अनुशंसा भेजी जा रही है।

Share This Article
Leave a comment