बिहार के अंचल कार्यालयों में मची है लूट – दाखिल खारिज के लिए डिमांड, गिरफ्तार हुआ CO करिश्मा के कार्यालय का कर्मी आदित्य राज

बिहार के सभी अंचलों में बगैर नजराना एक कार्य नहीं होता

pmbnewsweb
3 Min Read

बिहार के सभी अंचलों में बगैर नजराना एक कार्य नहीं होता। एक बार वैशाली जिले में बिदुपुर अंचल में कार्यरत सीओ करिश्मा कुमारी के डाटा इंट्री ऑपरेटर को बारह हजार रुपये घुस लेते रंगे हाथ निगरानी टीम ने धर दबोचा।

निगरानी के इस कार्रवाई को ले कर अंचल और प्रखंड कार्यालय में अफरातफरी मच गयी सीओ करिश्मा कुमारी हो गयी रफूचक्कर वहीँ प्रखंड नाजिर प्रधान सहायक समेत लगभग सभी कर्मी अपना अपना सीट छोड़कर भागते दिखे, कुछ दिन पूर्व भी एक कार्रवाई में सभी भागते दिखे थे.

सुनें डीएसपी की निगरानी जुबानी……….

 

वहीं निगरानी बिभाग के अधिकारियों के बुलावे पर धीरे धीरे सभी कार्यालय में जमा हो गए बताया गया है कि निगरानी विभाग की टीम चार गाड़ी से सवार हो कर आये थे.
जो पहले से चार दिशा में गाड़ी खड़ी करके असामी टारगेट को लोकेट कर रहे थे।  लगभग ढाई बजे छापामारी कर बारह हजार रुपया घुस लेते डाटा इंट्री ऑपरेटर आदित्य कुमार को रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया. 
 निगरानी टीम का नेतृत्व धावा दल प्रभारी डीएसपी विंध्याचल प्रसाद कर रहे थे 
क्या है मामला घुसखोरी का ?
मथुरा के सरपंच शैलेन्द्र कुमार के दो जमीन के बाद संख्या 2079 और 2080 दाखिल खारिज के लिए लंबित था, डाटा इंट्री ऑपरेटर आदित्य कुमार दाखिल खारिज के लिए बीस हजार रुपये की मांग कर रहे थे लेकिन बाद में मामला बारह हजार रुपये में तय हुआ. सूत्रों पर भरोसा करें तो ये रकम CO, RO सभी के बीच बंटवारा किया जाता है.
शैलेन्द्र कुमार परिवादी का कार्य सही था लिहाजा वह घुस देना नही चाह रहे थे उन्होंने इस बात की शिकायत आवेदन देकर निगरानी विभाग को की.
 परिणाम स्वरूप डीएसपी बिंध्याचल प्रसाद के नेतृत्व में निगरानी विभाग की टीम ने सोमवार को छापा मार कर बारह हजार रुपये घुस लेते आदित्य कुमार को रंगे हाथ पकड़ लिया और अपने साथ लेकर चली गयी इससे पूर्व निगरानी टीम ने बिदुपुर थानाध्यक्ष अरुण कुमार को बुला कर आदित्य को अपने साथ ले जाने का सनहा रिसीव कराया धावा दल प्रभारी श्री प्रसाद ने बताया कि मथुरा के शैलेन्द्र कुमार के आवेदन पर निगरानी टीम ने डाटा इंट्री ऑपरेटर आदित्य कुमार को बारह हजार घुस लेते गिरफ्तार किया गया है इसके विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी धावा दल में डीएसपी राजन प्रसाद सिंह,सत्येंद्र राम,पुलिस निरीक्षक मुरारी प्रसाद, एसआई रविशंकर, मणिकांत सिंह,राकेश कुमार,मनोज कुमार सहित दर्जनों पुलिस बल मौजूद रहा

 

Share This Article
Leave a comment