बिहार में फिर AK 47 और ग्रेनेड बरामद’ दो लाख के इनामी के ठिकाने पर STF टीम की कार्रवाई 

बिहार में AK 47 बरामद, ग्रेनेड को बम निरोधक दस्ता ने किया Defuse

pmbnewsweb
2 Min Read

बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम की लगातार जिला – जिला में चल रही है कार्रवाई। 

Report : Arun Srivastava @pmbnews

बिहार एसटीएफ टीम और भोजपुर जिला पुलिस की संयुक्त छापेमारी में भोजपुर जिला का दो लाख रुपये का इनामी एवं कुख्यात अपराधी हरेन्द्र चौधरी उर्फ बूटन चौधरी पे० स्व० जनेश्वर चौधरी सा० बेलाकर थाना उदवंतनगर जिला भोजपुर के घर पर घेराबंदी कर छापामारी कर एक AK 47 बरामद किया गया. छापेमारी के दौरान बुटन चौधरी घर से फरार पाया गया, AK 47 के साथ बुटन का भाई उपेन्द्र चौधरी को ए०के० 47 एवं अन्य अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया. इस संदर्भ में उदवंतनगर कांड संख्या 177/25 दर्ज किया गया है।
 
 
ग्रेनेड को बम निरोधक दस्ता ने किया Defuse
छापेमारी के दौरान  ए०के० 47-01, मैगजीन (ए०के० 47 का)-02, जिंदा कारतूस (ए०के० 47 का)-43, मैगजीन (इंसास का)-02, ग्रेनेड-02, नगद-8550/-
बरामद ग्रेनेड को बम निरोधक दस्ता के द्वारा Defuse कर दिया गया। कुख्यात हरेन्द्र चौधरी उर्फ बुटन चौधरी के विरूद्ध भोजपुर जिला के विभिन्न थानों में हत्या, लूट, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के 14 कांड दर्ज है तथा उपेन्द्र चौधरी के विरूद्ध भी भोजपुर जिला के उदवंतनगर थाना में 06 कांड दर्ज है।

छापेमारी दौरान मिली सूचना हुई दूसरी कार्रवाई में हथियार बरामद 
बुटन के ठिकाने पर छापामारी के क्रम में ही गुप्त सूचना के आधार पर भोजपुर जिला के बेलाऊर गांव के एक अन्य घर से संजीत कुमार उर्फ पप्पू पे० जनेश्वर चौधरी को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में उदवंतनगर कांड संख्या 176/25 दर्ज किया गया है। इसके पास से देशी कट्टा-02 जिंदा कारतूस-06 बरामद किया गया 
Share This Article
Leave a comment