बिहार के गया इलाके में गया पुलिस के साथ संयुक्त अभियान में नक्सलियों की गिरफ़्तारी के साथ इस अभियान में लगभग 05 किलो का एक केन बम बरामद किया गया, जिसे बी०डी० टीम के द्वारा Defuse कर दिया गया। साथ ही बरामद आग्नेयास्त्र SLR के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार नक्सलियों द्वारा उक्त SLR वर्ष 2013 में औरंगाबाद जिला के गोह थानान्तर्गत MBL पुलिस कैंप से लूटा गया था.जिस संबंध में गोह औरंगाबाद थाना कांड संख्या 140/13 दर्ज है, तथा वर्ष 2008 में गया जिला के इमामगंज थाना क्षेत्र से पुलिस गश्ती दल से लूटा गया था, जिस संबंध में इमामगंज थाना कांड संख्या 47/08 दर्ज है।
नक्सल पर प्रहार, गया पुलिस के साथ संयुक्त कार्रवाई
बिहार एस०टी०एफ० की विशेष टीम एवं गया जिला पुलिस की संयुक्त अभियान में रूपेश पासवान पे० उमेश पासवान सा० कादिरगंज थाना इमामगंज जिला गया और बब्लु कुमार पे० अर्जुन प्रसाद सा० जगतपुर लकराही थाना भदवर जिला गया के साथ उदय कुमार पे० ठेगू यादव सा० सोहैल थाना सोहैल जिला गया को गया जिला के छक्करबंधा क्षेत्र के इमामगंज थाना अंतर्गत तिलाठी पहाड़ी से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार नक्सली कुख्यात नक्सली जोनल कमांडर विवेक यादव, जिसकी हत्या माह फरवरी 2025 में हो गई थी उस के सहयोगी हैं, गिरफ़्तारी के दौरान घने जंगलों में डम्प किये गये हथियार का जखीरा के साथ केन बम बरामद किया गया
बरामदगी में ऐसे भी हथियार हैं जो पुलिस टीम से लूटे गए थे 1. SLR रायफल की संख्या 03 (पुलिस से लूटा हुआ राइफल), 3006 सेमी ऑटोमेटिक रायफल की संख्या 01 (निजी व्यक्ति से लूटा हुआ रायफल), विभिन्न बोर का जिन्दा कारतूस की संख्या- 527, केन बम- 01 (लगभग 05 किलो का), डेटोनेटर वायर सहित- 06, मैगजीन (SLR) 07, मैगजीन (INSAS)- 02, चार्जर (SLR)- 04, चितकबरा बॉडी पाउच 02, वॉकी टॉकी-01, मल्टी मीटर- 01
STF द्वारा लगातार कार्रवाई जारी
बिहार STF द्वारा जिला पुलिस के सहयोग से निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप नक्सलियों के विरूद्ध निरंतर कार्रवाई जारी है। जिसके तहत पिछले पंद्रह (15) दिनों में नक्सली (1) लाला शर्मा सा० पकड़ी थाना गोह जिला औरंगाबाद (2) बिक्रम यादव उर्फ कैलू यादव सा० लखउवा थाना बजीरगंज जिला गया (3) मिथलेश कुमार सिंह सा० नवाडिह थाना बड़ेम जिला औरंगाबाद (4) बल्ली राम सा० बेला खैरा थाना नवीनगर जिला औरंगाबाद (5) मिथलेश यादव सा० बीरबल बिघा थाना माली जिला औरंगाबाद (6) नरेश राम सा० बेनी थाना टंडवा जिला औरंगाबाद (7) कृष्णा पाल सा० बैरिया थाना माली जिला औरंगाबाद (8) छोटू सिंह उर्फ राकेश सिंह सा० चापनकर थाना हुसैनाबाद पलामू (9) लालू सिंह सा० जसोईया थाना माली औरंगाबाद (10) छोटन कुमार सा० कुरमा थाना नरारीकला जिला औरंगाबाद (11) रामइकबाल मोची सा० दिघमा थाना मसौढ़ी जिला पटना (12) बुधन यादव उर्फ उपेन्द्र सा० चकरबंधा जिला गया (13) ब्रजेश सिंह सा० डबूर थाना कोंच जिला गया (14) एक लाख रूपये का ईनामी राजेश यादव उर्फ बिहड़ सा० नेउधी थाना कोंच जिला गया को महाराष्ट्रा राज्य से (15) मनोज यादव उर्फ गुड़िया सा० पिरवा थाना सलैया जिला औरंगाबाद को गिरफ्तार किया गया।