बिहार पेपर लीक के आरोपी संजीव मुखिया के ठिकाने पर EOU टीम द्वारा हुई बड़ी बरामदगी

आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस उपाधीक्षकों/पुलिस निरीक्षकों के नेतृत्व में गठित विशेष 04 टीमों द्वारा संजीव कुमार के पटना एवं नालंदा में स्थित चार ठिकानों पर संयुक्त रूप से तलाशी ली गई।

pmbnewsweb
2 Min Read
बिहार पेपर लीक मामले में आर्थिक अपराध थाना काण्ड सं0-27/2024, दिनांक 21.10.2024 अन्तर्गत धारा 13(2) सह पठित धारा 13 (1) (b) भ्रष्टाचार निरोध अधिनियम, 1988 यथा संशोधित 2018 दर्ज किया गया था,
आर्थिक अपराध इकाई, बिहार, पटना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि संजीव कुमार, पिता- जनक किशोर प्रसाद, ग्राम-यारपुर बलवा, थाना-नगरनौसा, जिला-नालंदा वर्तमान तकनीकी सहायक, नालंदा उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय के द्वारा अपने पद का भ्रष्ट दुरूपयोग कर अकूत परिसंपत्तियों स्वयं तथा अपने परिजनों के नाम से अर्जित की गयी हैं.
इस सूचना पर EOU द्वारा सत्यापन पश्चात अपने ज्ञात स्रोतों से अर्जित आय से 144 % से ज्यादा की संपत्ति पाये जाने पर संजीव कुमार के विरुद्ध साक्ष्य मिला।
छापेमारी चार ठिकाने पर 
आर्थिक अपराध इकाई के पुलिस उपाधीक्षकों/पुलिस निरीक्षकों के नेतृत्व में गठित विशेष 04 टीमों द्वारा संजीव कुमार के पटना एवं नालंदा में स्थित चार ठिकानों पर संयुक्त रूप से तलाशी ली गई। तलाशी के क्रम में संजीव कुमार के नालंदा एवं पटना स्थित आवास से कई संपत्ति खरीद, वाहन, जेवरात एवं निवेश से संबंधित कागजात की बरामदगी हुई है.
अब तक के छापेमारी में साढ़े ग्यारह लाख रुपया नगद के साथ अपने और अपने परिजनों के नाम पर दो पहिया, चार पहिया, और 16 पहिया वाहन, एक दर्जन से अधिक मोबाइल सेट. लैपटॉप, बड़े पैमाने पर परिजनों के नाम पर नालंदा में जमीन खरीद के कागजात, स्वर्ण और चांदी के आभूषण, कई बैंकों के पास बुक के साथ निवेशों के साथ बीमा कम्पनी के इन्वेस्ट के कागजात और लीज और एकरारनामा के कागजात बरामद किए गए हैं,
Share This Article