
भागलपुर जिला के आम डंडा थाना क्षेत्र के चांदपुर ग्राम से मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए हथियार बनाने वाले कारीगर राजेश मंडल पे० सोदी मंडल सा० शिवगंज थाना मुफस्सिल जिला मुगेर. शिवनंदन मंडल पे० महेन्द्र मंडल सा० चांदपुर जिला भागलपुर. अनुप कुमार ठाकुर पे० राजेन्द्र ठाकुर सा० सादीपुर थाना कोतवाली जिला मुंगेर. रंजीत उर्फ बादल यादव पे० महेन्द्र यादव सा० आदमपुर थाना नया रामनगर जिला मुंगेर एवं सोनू कुमार पे० राधेश्याम सिंह हरिपुर थाना अलौली जिला खगडिया को अवैध आग्नेयास्त्र बनाने वाले उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार सभी से अवैध हथियार के संबंध में पूछताछ बिहार एसटीएफ द्वारा जारी है
छापेमारी के दौरान अर्धनिर्मित पिस्टल-15, मिलिग मशीन-01, लेथ मशीन-01, ग्राइंडर मशीन-01, ड्रिल मशीन-01 एवं भारी मात्रा में हथियार बनाने वाला उपकरण बरामद किया गया है