STF और अपराधी के बीच मुठभेड़ – मुजफ्फरपुर सहित बिहार के जिलों में STF टीम की ताबरतोड़ छापेमारी – साहेबगंज लूटकांड, इनामी सहित पांच गिरफ्तार

pmbnewsweb
3 Min Read
बिहार में चुनाव के दौरान लगातार फरार अपराधकर्मियों के खिलाफ बिहार एसटीएफ की विशेष टीम की कार्रवाई जारी है, बिहार एसटीएफ द्वारा इस कार्रवाई में पांच अपराधकर्मी गिरफ्तार किए गए, गिरफ्तार अपराधियों में एक 25 हजार का इनामी तो एक पर 50 हजार का इनाम घोषित था. ताबरतोड़ कार्रवाई में एक छापेमारी के दौरान अपराधी और STF टीम के बीच मुठभेड़ भी हुआ 
 
मुजफ्फरपुर के साहेबगंज थाना क्षेत्र में 01.11.23 को निजी फाइनेंस कर्मी अजय कुमार से 96 हजार 970 रुपया का लूट हुआ था, चार अपराधकर्मियों द्वारा लूट के घटना को अंजाम दिया गया था, इस मामले में साहेबगंज थाना कांड सं0 481/23 दिनांक 02.11.23, धारा 392 भा०द०वि० दर्ज किया गया था. इस लूटकांड का आरोपी अरुण यादव मुजफ्फरपुर पुलिस पकड़ से बाहर था.
बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा मुजफ्फरपुर जिला का कुख्यात वांछित अपराधी अरुण कुमार यादव, पे० नवल राय, सा० माधोपुर हजारी थाना साहेबगंज, जिला मुजफ्फरपुर को  साहेबगंज थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया बिहार एसटीएफ की विशेष टीम द्वारा।
 
पटना के कुख्यात अपराधी के साथ हुआ मुठभेड़ दो गिरफ्तार 

बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा पटना जिला पुलिस के सहयोग से बाढ़ थाना कांड संख्या-10/13, धारा 147/148/ 149/341/323/325/302 भा०द०वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट में वांछित एवं पटना जिला का कुख्यात अपराधी (टॉप-10) सूली यादव पे० सियाशरण यादव सा० डुमरिया, थाना बाढ़ जिला पटना एवं उसके सहयोगी अपराधी सुधीर यादव पे० शिवबालक यादव, सा० नवादा भीम टोला थाना एनटीपीसी जिला पटना को अवैध आग्नेयास्त्र के साथ बाढ़ थाना क्षेत्र से मुठभेड़ के उपरांत गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधकर्मियों के पास से देशी पिस्तौल-02, जिंदा कारतुस-29, खोखा-07, मोबाईल-02 बरामद किया गया. कुख्यात अपराधी सूली यादव के विरूद्ध पटना जिला बाढ़ थाना में हत्या सहित कई कांड एवं अपराधी सुधीर यादव के विरूद्ध पंडारक थाना में कई कांड दर्ज है।
 
 
25 हजार का इनामी गिरफ्तार 
बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम द्वारा सारण जिला का पचीस हजार रुपये का ईनामी एवं कुख्यात वांछित अपराधी बबलू महतो उर्फ बबलू मिस्त्री पे० सवालिया महतो सा० नौतन थाना मढ़ौरा जिला सारण को मढ़ौरा सारण थाना कांड संख्या 02/21 दिनांक 01.01.2021 धारा 394 भा०द०वि० में राजीव नगर थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अपराधी के विरुद्ध सारण जिला के मढौरा थाना में डकैती सहित कई कांड दर्ज है।
 
 
50 हजार का इनामी गिरफ्तार 
बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम एवं खगड़िया जिला की संयुक्त कार्रवाई में खगड़िया जिला का पचास हजार रुपये का ईनामी एवं कुख्यात वांछित अपराधी नारद यादव, पे०-स्व० बुधु यादव, सा० वसुआ, थाना-पसराहा जिला खगड़िया को पसराहा थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त अपराधी के विरूद्ध खगड़िया जिला के पसराहा थाना में रंगदारी सहित कांड दर्ज है।
Share This Article