NEET-UG परीक्षा पत्र लीक काण्ड का अभियुक्त डॉ० शिव निकला BPSC शिक्षक भर्ती काण्ड का मास्टर माइंड EOU बिहार का बड़ा खुलासा ‘अब तक 272 गिरफ़्तारी

pmbnewsweb
3 Min Read
बिहार आर्थिक अपराध इकाई पटना के जांच में बड़ा खुलासा हुआ है. आर्थिक अपराध इकाई, बिहार पटना द्वारा गठित विशेष टीम द्वारा जांच के क्रम में दिनांक-14.03.2024 को पटना एवं 15.03.2024 को हजारीबाग (झारखण्ड) में छापेमारी की गई थी, जिसमें पेपर लीक से संबंधित अभियुक्तों एवं अभ्यर्थियों सहित कुल 268 की गिरफ्तारी की गई थी। इस संदर्भ में आर्थिक अपराध इकाई, बिहार पटना थाना काण्ड सं0-06/2024 दिनांक-16.03.2024. धारा-40/467/468/471/120 (B) भा०द०वि० एवं 3/10 बिहार परीक्षा नियंत्रण अधिनियम 1981 व 66 आई०टी० एक्ट 2000 दर्ज किया गया था।
दिनांक-15 मार्च 2024 को आयोजित बी०पी०एस०सी० शिक्षक भर्ती परीक्षा के तीसरे चरण TRE- 3.0 पेपर लीक मामले में अग्रतर अनुसंधान एवं पकड़े गए अभियुक्तों से पूछताछ, आसूचना संकलन, तकनीकी एवं वैज्ञानिक विश्लेषण के क्रम में पाया गया कि शिव कुमार उर्फ डॉ० शिव उर्फ बिट्टू पे० संजीव कुमार सा०-बलवा शाहपुर, थाना-नगरनौसा, जिला-नालंदा के गिरोह ने इस पेपर लीक कांड में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
 
 
अंतरराज्यीय गिरोह है जिसके तार राज्य उत्तर प्रदेश, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, बिहार एवं अन्य कई राज्यों से जुड़ा
EOU द्वारा कई टीमों को इनकी गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया. डॉ० शिव पूर्व में भी 2017 में NEET-UG के परीक्षा पत्र लीक काण्ड का अभियुक्त रहा है। इस संदर्भ में पत्रकार नगर थाना काण्ड सं0-224/17 दिनांक-07.05.2017 धारा-406/420/414/467/468/471/ 120(b) भा०द०वि० एवं 66 (c) आई०टी० एक्ट 2000 दर्ज है। पत्रकार नगर थाना के कांड में इसका सह अपराधकर्मी शुभम मंडल उर्फ शिवम मंडल पे०-सुशील मंडल सा०-खगौल अफसर कॉलोनी थाना-खगौल, जिला-पटना के साथ यह लगातार कई महत्वपूर्ण सरकारी संस्थानों की प्रतियोगिता परीक्षाओं में प्रश्नपत्र लीक / फर्जीवाड़ा के काण्डों को अंजाम देता आ रहा है। यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है जिसके तार राज्य उत्तर प्रदेश, झारखंड, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, बिहार एवं अन्य कई राज्यों से जुड़ा है। इसी वर्ष उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के प्रश्नपत्र लीक कांड से भी इस गिरोह के तार जुड़े हुये पाये गये है।
 
 
मध्य प्रदेश के जिला-उज्जैन में छापेमारी 
शिव कुमार उर्फ डॉ० शिव की गिरफ्तारी हेतु आर्थिक अपराध इकाई की विशेष टीम लगातार कई राज्यों से आसूचना संकलन के कार्य में लगी थी। बिहार में भी लगातार कई जिलों में छापेमारी किया जा रहा था। इसी क्रम में आसूचना प्राप्त हुई की शिव एवं इसके गिरोह के कुछ महत्वपूर्ण सदस्य राज्य मध्य प्रदेश में छिपे हैं। तत्काल टीम द्वारा मध्य प्रदेश के जिला-उज्जैन में गिरफ्तारी कर 1. शिव कुमार उर्फ डा० शिव उर्फ बिट्टू, 02. बल्ली उर्फ संदीप कुमार पे०-रणवीर पासवान, 03. प्रदीप कुमार पे०-सूर्यमणि प्रसाद, 04. तेज प्रकाश पे०-कृष्णदेव प्रसाद एवं 05. सौम्या कुमारी पे०-स्व० संजय कुमार को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में भेजा गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ में कई महत्वपूर्ण खुलासे किये है एवं पुनः इन्हें रिमांड पर लेकर विस्तृत पूछताछ की प्रक्रिया की जा रही है EOU द्वारा 
Share This Article