मुजफ्फरपुर SSP ने किया होमगार्ड जवान को सम्मानित – गोली से घायल जवान ने रोका था बैंक लूट

pmbnewsweb
2 Min Read
वर्दी, वर्दी होता है. वर्दी एक आईपीएस के शरीर पर हो या एक होमगार्ड जवान के शरीर पर हीं क्यों न हो, ऐसे वर्दी के जज्बे को सलाम 
मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार के द्वारा अक्सर किसी कांड के खुलासे के बाद पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी को सम्मानित किया जाता रहा है.
एसएसपी राकेश कुमार बताते हैं की पुलिस विभाग में होनहार जांबाज लोगों को सम्मानित और रिवार्ड देने से और उनके जज्बे को सलाम करने से एक नयी ऊर्जा का संचार होता है हमारे पुलिसकर्मियों में.
एसएसपी राकेश कुमार के द्वारा बहादुर गृह रक्षक भोला गया को अंगवस्त्र, प्रशस्ति पत्र  के साथ 21 हजार पुरस्कार राशि दिया गया
क्या था मामला 
मुजफ्फरपुर के कांटी थाना क्षेत्र में बैंक लूट की नाकाम कोशिश के दौरान बहादुरी का परिचय देने वाले गृह रक्षक भोला राय को ने बैंक लूटने आए अपराधकर्मियों से सीधा मोर्चा ले लिया।  23 फ़रवरी 2024 को पी०एन०बी० बैंक में अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा बैंक में लूट की घटना कारित करने का प्रयास किया गया था। इस बैंक में सुरक्षा हेतु प्रतिनियुक्त गृहरक्षक भोला राय के द्वारा तत्परता के साथ बहादुरी का परिचय देते हुए अपराधकर्मियों से भिड़कर बैंक लूट की घटना को नाकाम किया गया। इस क्रम में अपराधकर्मियों द्वारा बहादुर गृहरक्षक को गोली मारकर जख्मी कर दिया गया था। जख्मी जवान भोला गोली लगने के बाद भी बहादुरी का परिचय देते हुए अपने ड्यूटी पर लगे रहे थे
एसएसपी राकेश कुमार ने बताया की  पूर्व में भी ईलाज के दौरान भोला राय को करीब 30,000 / रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जा चुकी है। भोला राय के चिकित्सा उपचार में व्यय हुए कुल राशि को पंजाब नेशनल बैंक भी अपने नियमित प्रावधानों के अनुरूप शीघ्र ही मुहैया कराएगी
होम गार्ड जवान को एसएसपी द्वारा सम्मान मिलने से न सिर्फ भोला राय में अन्य गृह रक्षक जवानों में एक नया ऊर्जा का संचार हुआ
Share This Article