बिहार में शराबबंदी के बावजूद शराब की बिक्री तो होती है, ये सर्वविदित है. वर्ष में दो ख़ास माह में ख़ास दिन ऐसा होता है जिसमे शराब की बिक्री बड़े पैमाने पर होती है. वर्ष के पहले दिन एक जनवरी को, तो होली का पर्व, इन दो दिनों में शराब का सेवन करने वाले छक कर शराब का सेवन करते हैं.
इस वर्ष होली से पूर्व भी, हाल कुछ ऐसा हीं चल रहा है जिला में. शराब कारोबारी होली पर्व से दो माह पूर्व से ही स्टॉक करने में जुटे हैं. सूत्रों की माने तो जनवरी से ही कारोबारी स्टॉक में जुट गए थे.

शराब कारोबारियों की गिरफ़्तारी भी हो रही है जिला में, लेकिन ये कारोबारी मिडिल पैडलर हैं. बड़े कारोबारी का ट्रक पटना टीम द्वारा तो पकड़ लिया जाता है लेकिन उस ट्रक पर लोड शराब मंगवाने वाले के खिलाफ जिला पुलिस के थाना स्तर से शख्त कार्रवाई नहीं दिखती. हद तो ये है की शराब के बड़े कारोबारी जो पूर्व में जेल गए हैं उनके ठिकाने पर थाना से पुलिस टीम जाने से परहेज करती है.
मुजफ्फरपुर के शहरी क्षेत्र की बात करें तो मिठनपुरा थाना के चंद कदम की दूरी पर चाय की दुकान में शराब की बिक्री होती है. चाय की खेप थाना तक जाने की बात सामने आ रही है. उक्त कारोबारी को जिला उत्पाद टीम द्वारा गिरफ्तार भी किया गया था. ऐसे में समझा जा सकता है शराब के खिलाफ कितनी सक्रिय है पुलिस टीम.
मुजफ्फरपुर के ग्रामीण इलाके में चुलाई और नकली शराब का निर्माण होने की खबर जिला पुलिस के लिए काफी चिंता का विषय है. नकली शराब से पूर्व में जिला में कई मौतें हो चुकी है, ऐसे में नकली शराब निर्माण पर लगाम नहीं लगा तो किसी अनहोनी से इनकार करना जल्दबाजी होगी।

बॉर्डर इलाके में बड़े कारोबारी
सूत्रों की माने तो दूसरे जिला से जुड़ने वाले मुजफ्फरपुर थाना के इलाके में बड़े कारोबारी बड़ा स्टॉक करने में जुटे हैं. सकरा, मनियारी, कुढ़नी, तुर्की, पारु, साहेबगंज, मोतीपुर, कांटी, सरैया, गायघाट, सिवाईपट्टी, पियर, हत्था, मीनापुर, करजा इलाका में बड़े कारोबारी काफी सक्रिय है स्टॉक करने में. मिठनपुरा, बेला, मुशहरी, नगर, काजीमोहम्मदपुर क्षेत्र में दूसरे स्तर के पैडलर होली में बड़ी कीमत में शराब बिक्री के लिए स्टॉक करने में जुटे हुए हैं
मुजफ्फरपुर में होली के पूर्व शराब कारोबारियों पर अंकुश लगाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है. जिला के TOP TEN बड़े कारोबारी जेल से बाहर हैं ऐसे में मिडिल और थर्ड लेवल के कारोबारी होली से पूर्व काफी उत्साहित है