मुजफ्फरपुर BDO से 10 लाख रुपया रंगदारी का डिमांड – मामले की चल रही है जांच @SSP

pmbnewsweb
3 Min Read
मुजफ्फरपुर में असामाजिक तत्व ने बीडीओ से मांग किया 10 लाख रंगदारी ‘पत्र भेज धमकी – मामले का तफ्तीश किया जा रहा है एसएसपी 

कटरा बीडीओ शशि प्रकाश से असामाजिक तत्व ने 10 लाख रुपए की रंगदारी मांगी है, पत्र से ऐसा जानकारी लग रहा है की बकाया भुगतान सरकारी राशि की नहीं होने से बीडीओ से नाराज किसी शख्स का यह शरारत किया है, बीडीओ को भयभीत करने के लिए बंद लिफाफे में गोली का खोखा भेजा गया है, रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी की बात पत्र में लिखा गया है.
इस मामले में कटरा थाना में बीडीओ ने आवेदन देकर एफआईआर  दर्ज कराया है, लिफाफे में बंद पत्र और गोली को कटरा थानेदार सुपुर्द किया गया है बतौर साक्ष्य।
शशि प्रकाश बीडीओ प्रखंड कार्यालय आना कम कर दिए हैं ऐसे में साफ़ है कहीं न कहीं से शशि खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. इस पूरे मामले पर एसएसपी राकेश कुमार ने बताया कि किसी के द्वारा बीडीओ को पत्र भेजा गया है. मामला संज्ञान में हैं और जांच चल रहा है साथ ही बीडीओ के सुरक्षा के पहलू पर नजर रखा जा रहा है,  इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम जांच कर रही है। रंगदारी वाला पत्र किस पोस्ट ऑफिस से भेजा गया है, वहां के सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है
“तुम्हारा बाप हर्ष” पत्र पढ़ें 
‘प्रखंड विकास पदाधिकारी कटरा शशि प्रकाश तुम जबसे कटरा में आया है तुम्हारा कमीशन बहुत बढ गया है प्रखंड का सारा भुगतान पेंडिंग है कोई काम नहि हो रहा है तुम क्या चाहता है तुम्हारा सरकार गया काम लेना थाना पुलिस के चक्कर में मत जाना वरना अंजाम खुदा जाने तैयार रहो’
कम्प्यूटर से टाइप कर प्रिंट आउट निकाल हाथ से तुम्हारा बाप लिख कर भेजे गए पत्र और लिखावट में तीन शब्द के अवलोकन से साफ़ है की किसी असामाजिक तत्व या जिसका कोई मद की राशि पेंडिंग है उसके द्वारा भयभीत करने के लिए यह पत्र भेजा गया है, अब आगे देखना दिलचस्प होगा की पुलिस के तफ्तीश में मामला क्या निकल कर आता है
Share This Article