मुजफ्फरपुर के सदर थाना क्षेत्र में स्वर्ण आभूषण दुकान पर ताबरतोड़ फायरिंग कर लूट का प्रयास मामले में बड़ी कार्रवाई एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर किया गया. एसडीपीओ कुमार चन्दन के नेतृत्व में कुख्यात पिंटू यादव गिरफ्तार किया गया
मुजफ्फरपुर और मोतिहारी में करता था अपराध
इस अंतर जिला कुख्यात अपराधकर्मी पिंटू द्वारा अपने गिरोह के अन्य साथियों के साथ मिलकर चकिया (मोतिहारी) स्थित सी०एस०पी० संचालक से भी लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था, करजा थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम-मड़वन स्थित सी०एस०पी० से लूटपाट, गोली चलाने एवं भागने के क्रम में थाना क्षेत्र के ही चैनपुर में गैस डिलीवरी के चालक से लूटपाट करने तथा दिनांक 01.02.2024 को राजेपुर ओ०पी० (साहेबगंज थाना) अन्तर्गत ई-कार्ट डिलीवरी बॉय से लूट-पाट की घटना को अंजाम दे चुका है
13.01.2024 को सदर थाना क्षेत्रान्तर्गत रेवा रोड भगवानपुर स्थित एक ज्वेलरी दुकान में लूटपाट करने एवं गोली चलाने मामले में तलाश थी पुलिस को साथ 23.01.2024 को सरैया थाना क्षेत्रान्तर्गत लूट का विरोध करने पर गोली मारकर जख्मी कर देने का आरोपी है

अपराध की योजना बनाते गिरफ्तार साहेबगंज थाना क्षेत्र से एसडीपीओ के नेतृत्व में पिंटू यादव पे० रबिन्द्र राय सा० गौसी बल्थी थाना साहेबगंज (राजेपुर ओ०पी०) जिला मुजफ्फरपुर को अवैध हथियार एवं कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया. पिंटू के पास से देशी कट्टा और गोली के साथ मोबाइल बरामद किया गया