बगहा से लापता CSP संचालक राज कुमार सकुशल हुआ बरामद, पटखौली ओपी क्षेत्र के निवासी अवध किशोर प्रसाद का पुत्र राजकुमार 29 तारीख को घर से दोपहर के समय गायब होता है, परिजन के द्वारा लापता की सूचना पुलिस को दी गयी. इस मामले में पटखौली ओपी पुलिस के द्वारा कांड संख्या 782/23 दर्ज करते हुए तफ्तीश शुरू किया गया.

राजकुमार, रंजन को फंसाने के लिए रचा साजिश – डीआईजी के नेतृत्व में हुई बरामदगी
CSP संचालक काफी शातिर है, एक रंजन शख्स से रुपया का लेनदेन का मामला था उसे फंसाने के लिए रच दिया था साजिश।
डीआईजी जयंत कांत के नेतृत्व में नरकटियागंज से बरामदगी के वक़्त उसके पास से नया बैग, टूथ ब्रश पेस्ट के साथ नए कपड़े मिले हैं, इससे पूर्व भी राजकुमार ने CSP के लूट की घटना की जानकारी दे पुलिस को परेशान किया था, हद तो तब हुई जब खुद बेहोसी की स्थिति में सामने आया था. एक बार फिर गायब होने के बाद जब ट्रेन से लौटा है तो खुद को बेहोश की स्थिति में ले कर. माना जा रहा है की नींद की दवा का सेवन कर वापस आया है. बरामदगी के बाद अब पुलिस आगे पूछताछ में जुटी है कि कैसे खुद के अपहरण का रचा साजिश इसमें कौन कौन लोग शामिल है

बना था SIT
डीआईजी जयंत कांत के मार्गदर्शन में एसपी बगहा के द्वारा एक एसआईटी का गठन किया गया, एसआईटी का नेतृत्व बगहा डीएसपी कर रहे थे वहीं थाना की टीम के साथ डीआईयू टीम सकुशल बरामदगी के लिए तकनीकी और मानवीय सूत्र के सहयोग से तफ्तीश कर रही थी.
अपहरण की बात को ले कर पुलिस काफी सक्रिय हुई, इसी बीच एक इलाके से लापता राजकुमार की बाइक को बरामद किया गया. तफ्तीश में जुटी पुलिस टीम को लगातार लापता राजकुमार का जो ट्रेस मिल रहा था उस ट्रेस के आधार पर कार्रवाई की जा रही थी. नरकटियागंज रेलवे स्टेशन से लापता राजकुमार को बगहा पुलिस ने बरामद किया है.