मुजफ्फरपुर में इन दिनों पश्चिमी इलाके में अपराधियों के द्वारा कई बड़ी लूट की घटना अंजाम दिया गया. बीजेपी विधायक अशोक सिंह के पेट्रोल पंप पर हथियार के बल पर चार लाख लूट लिए थे 6 अपराधियों ने. वहीं एक गैस एजेंसी मे भी बड़ी लुट की घटना को अंजाम दे कर पुलिस को चुनौती दिया था अपराधकर्मियों ने. एसएसपी राकेश कुमार के द्वारा एक विशेष टीम बनायीं गयी जिसका नेतृत्व एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन कर रहे थे. अपराधियों के CCTV फुटेज के आधार पर शिनाख्त की गयी,

दूसरी घटना को देने जा रहे थे अंजाम – गुप्त सूचना पर हुई कार्रवाई
एसएसपी राकेश कुमार ने बताया की गुप्त सूचना मिली की कुछ अपराधी लुट की एक बड़ी लूट के घटना को अंजाम देने के फ़िराक में हैं, सरैया थाना क्षेत्र के मुंगौली मध्य विद्यालय परिसर में अज्ञात शख्स इकट्ठा हुए हैं, सूचना पर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी कर 5 अपराधियों को लोडेड चार देशी तमंचा के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस टीम के द्वारा पूछताछ किया गया तो अपराधियों ने पेट्रोल पंप और गैस एजेंसी में लुट मे अपनी संलिप्तता स्वीकार किया. पुलिस ने इनके पास से ₹58000 नगद रुपया के साथ 5 बाइक भी बरामद किया. गिरफ्तार अपराधियों में मो० सलमान, विवेक कुमार, निरंजन उर्फ गोदैला, मनीष कुमार उर्फ मुंशी और आदित्य कुमार उर्फ राजा ने और भी कई खुलासा किया है.ए सएसपी ने बताया कि पूछ ताछ के दौरान जानकारी मिली कि इस गिरोह में आठ लोग शामिल अक्सर रहते हैं, पांच लोग पुलिस गिरफ्त में आ चुके हैं अन्य 3 लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी रहेगी