मुजफ्फरपुर TOP 10 कुख्यात रईस खान के ठिकाने पर STF की दो टीम की छापेमारी – STF के खौफ में रईस ने किया सरेंडर

pmbnewsweb
2 Min Read
मुजफ्फरपुर में देर रात कुख्यात अयूब खान के भाई व सिवान जिला का टॉप 10 अपराधी रईस खान पिता कमरूल खान के घर पर बिहार एसटीएफ की दो विशेष टीम ने किया घेराबंदी कर छापेमारी, छापेमारी के दौरान रईस खान तो हाथ नहीं आया, लेकिन उसके अंदर बिहार एसटीएफ का खौफ इतना बना कि रेड के खौफ के बाद परिणाम ये रहा  रईस खान आज सिवान कोर्ट में सरेंडर कर दिया। बिहार एसटीएफ के दबाव का खौफ दिखा खान बंधू के भाई रईस में. इससे पूर्व रईस के भाई अयूब को बिहार एसटीएफ की टीम ने दो राज्यों के बॉर्डर इलाके से किया था कुछ माह पूर्व गिरफ्तार
पचास से अधिक कांडों में रईस के खिलाफ दर्ज है मुक़दमे 
मुजफ्फरपुर ठिकाने पर 18 मई की रात बिहार एसटीएफ की विशेष टीम एसओजी सात और अभियान दल तथा एसओजी चार मुजफ्फरपुर के सहयोग से रेड किया गया. रेड की कार्रवाई काफी गोपनीय रखते हुए सभी टीम के द्वारा रईस के ठिकाने की रेकी कर  ली गयी और फिर STF की संयुक्त टीम के द्वारा धावा बोला गया. हाल के वर्षों में रईस के खिलाफ दो मामले महत्वपूर्ण दर्ज हुए थे. 2022 में सिवान जिला के सिसवा थाना में कांस्टेबल हत्याकांड और फ़रवरी 2023 में ग्यासपुर इजहार खान की हत्या
Share This Article