बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम एवं कोलकाता एस.टी.एफ. तथा समस्तीपुर जिला की संयुक्त अभियान में समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना अंतर्गत गंगा सागर पुल के पास छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया, छापेमारी में सात हथियार तस्कर निर्माता गिरफ्तार। गिरफ्तार मो० सलीम उर्फ विक्की, पे० मो० फिरोज, सा० हजरतगंज थाना कासीम बाजार, जिला मुंगेर, मो0 शमशेर उद्दीन, पे० मो० नेहालुदीन सा० निसताहरीपुर थाना अलौली, जिला खगड़िया, मोठ एजाज पे० सेराज, सा० हजरतगंज थाना कासीम बाजार, जिला मुंगेर, राजेश मंडल, पे० सऊदी मंडल, सा० शिवगंज, थाना मुफस्सिल, जिला मुंगेर, राजेश कुमार पे० राजाराम महतो, सा० पिरौना वार्ड न0-08, थाना हसनपुर, जिला समस्तीपुर, मो0 राजा आलम, पे० मो० मुस्तकीम, सा० मटिहानी, वार्ड न0 02, थाना मटिहानी, जिला बेगूसराय एवं मो0 मुमताज आलम उर्फ मुन्ना, पे० मो० अलीमुद्दीन सा० गोगरी जमालपुर थाना गोगरी जमालपुर जिला खगड़िया को अवैध आग्नेयास्त्र एवं हथियार बनाने का उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया एसटीएफ टीमों द्वारा।
गिरफ्तार तस्करों के ठिकाने से निर्माण स्थल पर अर्द्धनिर्मित पिस्टल बॉडी -13, अर्द्धनिर्मित पिस्टल बॉडी 07 (छोटा), अर्द्धनिर्मित पिस्टल बैरल 38, अर्द्धनिर्मित पिस्टल स्लाईडर – 07, अर्द्धनिर्मित पिस्टल ग्रीप – 27, मिलिंग मशीन 01, ड्रिल मशीन 01, ग्राइंडर मशीन – 01 एवं काफी मात्रा में हथियार बनाने के छोटे-छोटे कलपुर्जे बरामद किए गए

समस्तीपुर क्षेत्र के साथ खगड़िया जिला में बिहार एसटीएफ की कार्रवाई
बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम एवं कोलकाता एस.टी.एफ. की संयुक्त अभियान में खगड़िया जिला के चौथम थाना अंतर्गत मुशहरी गांव में छापेमारी कर मिनी गन फैक्ट्री का उदभेदन किया गया। जिसमें मुंगेर जिला 03 हथियार तस्कर राकेश कुमार पे० उमेश शाह सा० दरियापुर शिवगंज थाना मुफस्सिल जिला मुंगेर, तनवीर उर्फ सोनू पे० मोहम्मद सलीम सा० खनका मुंगेर, थाना कासिम बाजार जिला मुंगेर एवं मोहम्मद एजाज़ पे मोहम्मद जियाउल सा० मुंगेर (नीलम सिनेमा पानी टंकी के पास), थाना कोतवाली, जिला मुंगेर को अवैध आग्नेयास्त्र एवं हथियार बनाने का उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया। एसटीएफ टीम ने पिस्टल स्लाइड – 10, पिस्टल बॉडी 10, पिस्टल ग्रिम -10, पिस्टल बैरल – 07, लेथ मशीन-01, मिलिंग मशीन -01, ड्रिल मशीन -01, ग्राइंडर मशीन 01 एवं काफी मात्रा में हथियार बनाने के छोटे-छोटे कलपुर्जे को एसटीएफ टीम ने बरामद किया