
बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा खगड़िया जिला का घोघल यादव एवं पाण्डव गिरोह का सदस्य के खिलाफ छापेमारी कर कुख्यात अपराधी रिकेश यादव, पिता रविन्द्र यादव सा० सोनवर्षा थाना चौथम जिला खगड़िया के साथ उसके सहयोगी अमलेश यादव पिता अशोक यादव सा० सोनवर्षा थाना चौथम जिला खगड़िया को खगड़िया जिला के चौथम थानान्तर्गत फरकिया दियारा क्षेत्र से छापामारी कर अवैध आग्नेयास्त्र देशी पिस्टल दो, जिन्दा कारतूस साथ राउंड के साथ गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अपराधकर्मियों के द्वारा दियारा क्षेत्र में रंगदारी पूर्वक जमीन पर कब्जा किया जाता रहा है, इनके विरुद्ध खगड़िया जिला में रंगदारी, आर्म्स एक्ट, हत्या के कई मामले दर्ज हैं

1 सोनू साह मुफस्सिल ,सिवान , सोना लूट गैंग के कुख्यात सरगना सद्धाम नट गिरोह का सक्रिय सदस्य। दिनांक-06.02.2023 को सिवान नगर में 15 लाख रूपये की दिन-दहाड़े डकैती का वांछित था। इसके पूर्व लूट के 03 काण्डों में आरोपित है। इसके अतिरिक्त गोरखपुर कैंट थाना (यू0पी0) के लूट कांड में जेल जा चुका है। उसके पास से लूटा गया 2,80,000/-रुपये देशी पिस्तौल-01, जिंदा कारतूस-02, लूटी गई स्कूटी- 01 बरामद हुआ।
2 दीपू उर्फ प्रवीण ,बड़हरिया सिवान (नगर) थाना काण्ड सं0-66/23 डकैती से संबंधित काण्ड में वांछित था। इसके द्वारा दिन-दहाड़े 15 लाख रूपये की डकैती किया था।
3 उदय कुमार साह नगर सिवान जिला का कुख्यात अपराधकर्मी लूट, डकैती एवं आर्म्स एक्ट के 05 काण्डों में वांछित।
4 देवलाल पासवान, मगध मेडिकल गया जिले के परैया थाना काण्ड सं0-114/15 के हत्या एवं 27 आर्म्स एक्ट में वांछित। गया जिला द्वारा इसके ऊपर 4000/-रू0 इनाम घोषित।
5 मुकेश कुमार, बुद्धा कॉलोनी ,पटना ,कुख्यात अपराधकर्मी शंकर राय गिरोह के सक्रिय सदस्य तथा रंगदारी एवं अवैध शराब व्यवसाय से संबंधित 02 काण्डों में वांछित।
6 अनिल राय ,मनेर ,पटना ,कुख्यात बालू माफिया एवं सक्रिय अपराधकर्मी सिपाही राय का सक्रिय सदस्य। हत्या एवं रंगदारी के 02 काण्डों में वांछित।

7 रतन कुमार उर्फ भोलू कुढ़नी मुजफ्फरपुर जिला का कुख्यात शराब माफिया एवं पुलिस अभिरक्षा से पुलिसकर्मी को घायल कर फिरार अपराधकर्मी।
8 बिहारी राम ,जैतपुर मुजफ्फरपुर कुख्यात अपराधकर्मी लूट एवं डकैती के 02 काण्डों में वांछित।
9 रूपेश कुमार सिमरा औरंगाबाद जिला (मुफस्सिल) के कुख्यात अपराधकर्मी, जो लूट के 02 काण्डों में वांछित।
10 संतोष सिंह कटेया, गोपालगंज ,हत्या के कांड में वांछित। पुलिस अभिरक्षा से फरार अभियुक्त।
11 अविनाश कुमार मटिहानी बेगूसराय जिला का कुख्यात अपराधकर्मी, जो भीषण दंगा/ मारपीट/ शस्त्र अधिनियम के कुल-09 काण्डों में एवं देवघर (झारखंड) में हत्या के कांड में वांछित।
12 आलोक कुमार नाव कोठी बेगूसराय जिला में हत्या एवं शस्त्र अधिनियम के 02 काण्डों में वांछित तथा देवघर (झारखंड) में हत्या के कांड में वांछित