Bihar पुलिस अभिरक्षा से फरार कुख्यात Wanted अपराधी आलोक गिरफ्तार – बिहार STF टीम ने किया सिवान से गिरफ्तार

pmbnewsweb
1 Min Read
बिहार में लगातार STF की कार्रवाई जारी है. STF टीम ऐसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करती आ रही है जो जिला पुलिस के पकड़ से बाहर है. STF टीम के द्वारा लगातार आर्म्स फैक्ट्री पर कार्रवाई के साथ कुख्यात वांछित अपराधकर्मीयो की गिरफ़्तारी की जाती रही है. इसी क्रम में सिवान जिला पुलिस के अभिरक्षा से फरार अपराधी की गिरफ़्तारी सिवान जिला से एसटीएफ टीम के द्वारा किया गया है
बिहार एस.टी.एफ. के विशेष टीम के द्वारा सिवान जिला के पुलिस अभिरक्षा से फरार कुख्यात वांछित अपराधकर्मी आलोक तिवारी, पिता राज नारायण तिवारी सा० नागौली थाना बसतपुर जिला सिवान को नगर (सिवान) थाना कांड सं0 152/20 दिनांक 07.04.20 धारा 224 IPC में सिवान जिला के नगर थाना क्षेत्र से छापामारी कर गिरफ्तार किया गया. कुख्यात आलोक तिवारी का आपराधिक इतिहास में एक चर्चित मामला बसंतपुर ( सिवान ) थाना कांड सं0 140 / 20 धारा-147/148/149/307/302/ 506 / 504 IPC दर्ज है
Share This Article